हॉन्ग कॉन्ग में इस समय से इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट 6 ओवर का खेला जाता है जिसमे कुल 6 खिलाड़ी टीम में हिस्सा लेते है. इसमे भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है. भारत का पहला मुकाबला ही पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के तरफ से रॉबिन उथप्पा को कप्तान बनाया गया है. भारत का शुरुआत खराब रहा और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार हुई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 119 रन बनाये. इतने रन के बावजूद पाकिस्तान ने इसे महज 5 ओवर में ही हासिल कर लिया.
रॉबिन उथप्पा ने पाक गेंदबाजो की कुटाई, भरत चिल्पी ने का कोहराम
भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा . उथप्पा ने पहले ही ओवर जमकर पाक गेंदबाज को तोड़ा. आमिर यामिन की पहली पांच गेंदों पर रॉबिन उथप्पा ने 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 27 रन बनाए. उसके बाद दूसरे ओवर में उथप्पा ने एक और छक्का जड़ा लेकिन दूसरे गेंद पर रॉबिन उथप्पा आउट हो गए. इसके बाद केदार जाधव ने लगातार 2 चौके जड़े और वो तीसरी गेंद पर आउट हो गए. भरत चिपली ने चौथे ओवर में 4 छक्के और चौके लगाए जिसके बाद इस ओवर से 27 रन जड़े. भरत चिपली ने महज 16 गेंद में अर्धशतक ठोका और भारत ने 6 ओवर में 119 रन बनाया.
पाक बल्लेबाज ने खेला दमदार पारी
पाक बल्लेबाज ने भी भारत के पहले ओवर में ही पिटाई शुरुआत कर दी.और भारतीय टीम के गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी के ओवर में आसिफ अली ने जमकर रन मारा . दूसरे ओवर केदार जाधव का भी महंगा रहा आसिफ ने 3 छक्के जड़े. इस तरह से आसिफ अली ने 14 गेंदों में 55 रन बनाए. शाहबाज नदीम के ओवर में और पारी के पांचवे ओवर में ही 4 छक्के और 2 चौके लगाकर 33 रन बटोरे जिसके बाद टीम इंडिया ये मैच हार गई .