IND vs PAK
IND vs PAK: भारत के खिलाफ करो या मरो मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 आई सामने, 3 बदलाव के साथ उतरेगी पाक

IND vs PAK: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम (Team India) का सामना 23 फरवरी को पाकिस्तान की टीम से होगा. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने इस टूर्नामेंट का अपना पहला ही मैच न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सामने गंवा दिया है, तो वहीं दूसरे तरफ भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) को शिकस्त दी थी. ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये करो या मरो वाला मैच बन चूका है.

अगर पाकिस्तान की टीम को भारत (IND vs PAK) के सामने इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ता है, तो पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जायेगी, वहीं भारतीय टीम की जगह सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी.

IND vs PAK: फखर जमान हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है, भारतीय टीम से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल छिनने वाले फखर जमान अब चोटिल होकर बाहर हो गये हैं. फखर जमान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले चोट लगी थी, ऐसे में वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आए थे और अब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं.

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी जगह उस्मान खान को मौका दिया जा सकता है. वहीं मिडिल ऑर्डर में भी पाकिस्तान की टीम में बदलाव किया जा सकता है. सऊद शकील ने जब से टीम में वापसी की है, उन्होंने 15, 8 और 6 रन बनाए हैं, जबकि उनका वनडे औसत 24.71 है, ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ मैच से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

सऊद शकील की जगह पाकिस्तान की टीम मिडिल ऑर्डर में कामरान गुलाम को मौका दे सकती है. पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर वापसी करना चाहेगी.

IND vs PAK: हारिस रउफ को भी दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता

पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव उनके तेज गेदबाज हारिस रउफ के रूप में भी देखने को मिल सकता है, पाकिस्तान का ये गेंदबाज जब से चोट से वापसी किया है, लय में नजर नही आया और न्यूजीलैंड के सामने 10 ओवर में 83 रन लुटा बैठा. ऐसे में उनकी जगह पाकिस्तान की टीम मोहम्मद हसनैन या फहीम अशरफ को मौका दे सकती है.

IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सम्भावित टीम

उस्मान खान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर/कप्तान), आगा सलमान, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, अबरार अहमद.

ALSO READ: IND vs PAK मैच से पहले संत प्रेमानंद महाराज ने बताया भारत-पाकिस्तान मैच का कौन होगा विजेता? टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र