भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार को खेला गया. इस मैच में एक बार फिर रोहित टॉस हार गए. पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. भारतीय टीम के लिए यह मैच सेमीफाइनल के लिए अहम था. वही पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच था. रोहित से इस मैच में बदलाव की उम्मीद था लेकिन एक बार फिर वह सेम टीम के साथ उतरे.
वही पाकिस्तान के तरफ से इमाद वसीम को चुना गया बतौर ओपनर. वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 241 रन का लक्ष्य सामने रखा. वही भारतीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इसे आसानी से हासिल कर लिया. भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने जबरदस्त शतकीय पारी भी खेली और 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
पाकिस्तान पर बरसा मीम्स
भारत-पाकिस्तान मैच में जीत के बाद विराट कोहली की हुई जमकर तारीफ़ हुई. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा आराम से किया जिसके पीछे विराट कोहली का धैर्य से खेलना था. रोहित का जल्दी विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम के लिए किंग कोहली मैदान में उतरे और गिल के साथ जबरदस्त साझेदारी की. गिल के जाने के बाद श्रेयस के साथ भी साझेदारी की. और आखिरी में विराट कोहली ने जीत के चौका के साथ ही शतक भी पूरा किया. वही पाकिस्तान टीम की प्रदर्शन पर जमकर फैंस ने मजा भी लिए.
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है. ऐसे में फैंस माजक बना रहे है पहले चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर किया और अब चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान को बाहर किया.
यहाँ देखे मीम्स..
Pakistan today 😭😭😂 pic.twitter.com/wcd8Ak4Xvo
— Amit Shah (Parody) (@Motabhai012) February 23, 2025
Thank you king kohli. #INDvsPAK #ViratKohli pic.twitter.com/schPoT0HUy
— Prayag (@theprayagtiwari) February 23, 2025
बाप को आंख नही दिखाने का!#indvspak #INDvsPAK #ChampionsTrophy #PakistanCricket #ViratKohli𓃵 #Kohli pic.twitter.com/qR20YoAQMp
— Asif Khursheed (@asifrox94) February 23, 2025
Axar Patel 😭 #INDvsPAK pic.twitter.com/BBjiLTjkkq
— Dank jetha (@Dank_jetha) February 23, 2025
Pehle CT ko Pakistan se baahar kiya
Ab Pakistan ko CT se baahar karenge pic.twitter.com/h7Jbe4U6h2
— Sagar (@sagarcasm) February 23, 2025