IND vs PAK: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है. आपको बता दें कि इस दौरान क्रिकेट प्रेमी को सबसे ज्यादा भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार है और दोनों टीमों के बीच जब भी कोई मैच होता है तो क्रिकेट प्रेमियों के बीच इसे लेकर गजब का उत्साह देखने को मिलता है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी के दिन दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला जाएगा.
आपको बता दें कि इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहे हैं कि अगर इस दिन बारिश होती है, तो फिर मैच का नतीजा कैसे निकल पाएगा और कैसे पता चलेगा कि कौन सी टीम विजेता है.
IND vs PAK: दुबई में होगी भारत-पाकिस्तान की भिडंत
वैसे तो चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों है लेकिन टीम इंडिया ने किसी भी हाल में पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. 23 फरवरी के दिन भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच होगा जिससे पहले ही इस मैच की सभी टिकट बिक चुकी है. यह ऐसा मुकाबला होता है जिसे देखने के लिए क्रिकेट फैंस कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं.
आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक मसले के कारण द्विपक्षीय सीरीज काफी लंबे समय से नहीं हो पा रही है. अब यह दोनों टीमें केवल बड़ी इवेंट्स में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देते हैं. यही वजह है कि क्रिकेट फैंस इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं.
इस तरह निकलेगा मैच का नतीजा
अगर भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के दिन बारिश होती है तो मैच के नतीजे को दूसरे तरह से निकाला जाएगा. दरअसल डीएलएस मेथड से विजेता की घोषणा होगी और अगर यह भी नहीं हो पाता है, तो फिर मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज के किसी भी मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक लेकर संतोष करना पड़ेगा.
आपको बता दे कि अगर दोनों टीमों के बीच देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पांच मुकाबले हुए हैं, जहां पाकिस्तान की टीम को तीन मैच में जीत हासिल हुई है और भारतीय टीम ने दो मुकाबले जीते हैं. अगर 23 फरवरी को होने वाले मैच में भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो फिर यह टक्कर 3-3 की बराबरी पर बरकरार रहेगा.