IND vs PAK: अभिषेक- प्रभसिमरन पाक गेंदबाजी की कुटाई, फिर तिलक ने मचाया ग़दर, हार रहा था भारत, इस गेंदबाज ने पलटा मैच, 7 रन से जीत
IND vs PAK: अभिषेक- प्रभसिमरन पाक गेंदबाजी की कुटाई, फिर तिलक ने मचाया ग़दर, हार रहा था भारत, इस गेंदबाज ने पलटा मैच, 7 रन से जीत

IND vs PAK: भारतीय टीम ए इस समय इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ए और पाकिस्तान की ए टीम से टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेला. यह टूर्नामेंट ओमान में आयोजन किया जा रहा है. इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. दो ग्रुप में 4-4 टीम का ग्रुप बना है. जिसमे एक ग्रुप में भारत और पाकिस्तान है. दोनों के बीच शनिवार को मुकाबला खेला गया. इस मैच में कप्तानी का जिम्मा मुंबई के स्टार बल्लेबाज तिलक को मिली. तिलक ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 183 रन बनाये . जवाब में रोमांचक मैच में पाकिस्तान की टीम

अभिषेक –प्रभसिमरन ने खेली तूफानी पारी, तिलक का गदर  

टॉस जीत कर पहले  बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ए(IND vs PAK) की तरफ से अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने टीम के लिए ओपनिंग करने उतारे. दोनों ने ताबड़ तोड़ रन बरसाए. दोनों ने मिलाकर पाकिस्तानी गेंदबाजो को पॉवर प्ले में जमकर कुटा. दोनों ने मिलकर छठे ओवर में  25 रन कुटा. 6 ओवर में  68  ठोके. इस मैच में 22 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। प्रभसिमरन ने 19 गेंद में 36 रन ठोका. इसी बीच मिडल आर्डर डगमगा रह था तभी तिलका वर्मा ने  35 गेंद में 44 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली. वही नेहाल वढेरा ने 25 रन बनाये. भारत ने 20 ओवर में 183 रन बनाये.

रोमांचक मैच में भारत को मिली 7 रन से जीत, इस गेंदबाज ने पलटा मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त टक्कर दी. हालाँकि शुरुआत में ही भारतीय गेंदबाज ने 21 रन पर 2 विकेट झटक लिए. पाकिस्तान की खराब हालत में यासिर खान और कासिम अकरम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. दोनों भारत के लिए मुसीबत बन रहे थे तभी निशांत सिन्धु ने एक ही ओवर में दोनों को आउट किया.

पाकिस्तान के अराफात मिन्हास ने मोर्चा संभाला और पाक टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे. भारत के हाथ से मैच निकल रहे थी. अब्दुल समद ने वैभव अरोड़ा को 16 वें ओवर में 16 रन मारा. फिर वैभव ने शानदार वापसी की. और भारत को 7 रन से जीत मिली  अंशुल कंबोज ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की 3 विकेट चटका कर मैच के हीरो बने.

ALSO READ:IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के बीच हुई लड़ाई, अभिषेक शर्मा-पाक गेंदबाज के बीच हाथापाई की नौबत, बीच-बचाव में उतरे अंपायर