IND vs NZ: शमी की वापसी, शार्दुल बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs NZ: शमी की वापसी, शार्दुल बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने अंतिम टेस्ट कानपुर में भी रोहित की कप्तानी में जीत हासिल की. और 2-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की जबरदस्त टीम बन गयी है. इसके बाद अब न्यूजीलैंड से भी भारतीय टीम घर में हो रहे इस टेस्ट में जीत हासिल करना चाहेगी. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट (IND vs NZ) से पहले इस खबर से सब हैरान है.

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच से पहले कप्तान ने छोड़ा पद

भारत बनाम बांग्लादेश के बाद भारत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगा. न्यूजीलैंड भी अपनी तैयारियां कर रहा है इसी बीच न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान ने टिम साउदी ने अपनी कप्तानी छोड़ दी है. 35 साल के टिम साउदी ने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छा जताते हुए ये कप्तानी छोड़ी.

हालाँकि लगातार 2 टेस्ट सीरीज हारने के बाद उनका यह फैसला सामने आया है. उन्होंने कहा कि, “अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को प्राथमिकता देने की कोशिश की है और उनका मानना ​​है कि यह निर्णय टीम के लिए सबसे अच्छा है”

ये खिलाड़ी बना न्यूजीलैंड का कप्तान

टिम साउदी ने अपनी कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड को कप्तान मिला. अब टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लैथम को सौंपी गयी है. वह भारत के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में कप्तान होंगे. उनको परमानेंट कप्तान बना दिया गया है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • पहला टेस्ट – बेंगलुरु: 16 अक्टूबर (बुधवार) – 20 अक्टूबर (रविवार)
  • दूसरा टेस्ट – पुणे: 24 अक्टूबर (गुरुवार) – 28 अक्टूबर (सोमवार)
  • तीसरा टेस्ट – मुंबई: 1 नवंबर (शुक्रवार) – 5 नवंबर (मंगलवार)

ALSO READ:पाकिस्तान का सपना होगा चकनाचूर, भारत की वजह से करोड़ो का नुकसान, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर आया BCCI का बड़ा अपडेट