IND vs NZ: न्यूजीलैंड टेस्ट से पहले आई बुरी खबर, पांच दिन में एक दिन भी नही हो पायेगा मैच, बड़ी वजह से आई सामने

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की आगाज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है.न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से होगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले मैच में भिड़ंत होगी. दूसरा टेस्ट मैच पुणे के मैदान में 21 अक्टूबर को होगा. वही तीसरा टेस्ट मैच वानखेड़े में 1-5 नवम्बर के बीच खेली जायेगी. इस सीरीज के बाद भारत तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रवाना होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. जो बांग्लादेश के खिलाफ ही चुनी गयी टीम सेम है. इस सीरीज में भारतीय टीम को अब कप्तान के साथ उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को भी बनाया गया है.

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में लगा बड़ा झटका, ये गेंदबाज बाहर

न्यूजीलैंड की भी टीम का ऐलान हो चुका है. टीम का ऐलान से पहले ही कप्तान टिम साउदी ने कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद टॉम लैथम को नया कप्तान बनाया गया. अब न्यूजीलैंड के कोच ने बड़ा फैसला करते हुए नया हिंट दे दिया है जीमे यह साफ़ पता चला रहा न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज टिम साउदीको प्लेइंग XI से बाहर रखा गया है. जिसके पीछे कारण टीम का कॉम्बिनेशन और साउदी का खराब फॉर्म माना जा रहा है.

हेड कोच गैरी स्टीड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, “उन्होंने कहा कि जैसे हम सभी टेस्ट दौरे और सीरीज के बाद हम रिव्यू करते हैं वैसे ही मेरी और टिम साउदी की आपस में बातचीत हुई थी और उसके बाद ही उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। मैं उनके इस फैसले का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। हम अलग-अलग प्लेयर्स को देखना चाहते हैं तो चयनकर्ता और कोच दोनों के लिए काफी अहम होता है क्योंकि से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। टिम साउदी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमारे लिए शुरुआत करते थे। हम हमेशा ऐसे विकल्पों पर विचार करते हैं जिससे टीम को आगे बढ़ाया जा सके”

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ALSO READ:IND vs BAN: बांग्लादेश सीरीज खत्म होते इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, विराट-रोहित के बाद दिग्गज ने दिया झटका