IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज में पहले टेस्ट में भारत को बुरी तरह से हार हुई. भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहले पारी में फ्लॉप हुई तो वही दूसरी पारी में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत दी. दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव करने का BCCI ने बड़ा फैसला लिया है. BCCI ने मैच खत्म होने के बाद वाशिंगटन सुन्दर की टीम में एंट्री कराई. जब टीम में 3 ऑलराउंडर जडेजा, अश्विन,अक्षर पटेल है बावजूद वाशिंगटन को टीम में शामिल करना सबको चौका दिया. लेकिन अब रिपोर्ट बड़ा खुलासा हुआ. गंभीर की प्लानिंग में बड़ा बदलाव दिखने वाला है.
IND vs NZ में यशस्वी-गिल नहीं रोहित के साथ ये गेंदबाज करेगा ओपनिंग
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दो टेस्ट मैच के लिए एकर रिपोर्ट में बाड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, वाशिंगटन सुन्दर को टीम में बतौर गेंदबाज या ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया है. स्पिन गेंदबाजी के तौर पर जडेजा अश्विन के बीच उनका जगह बनाना मुश्किल है. बल्कि उनको टीम में बतौर टॉप आर्डर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया है. वाशिंगटन को भारतीय टीम में नए ओपनर विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया है. यह गंभीर का तरीका भी है बैटिंग लाइन अप लंबा करने का . इसलिए अगर सुन्दर ओपनिंग करते दिख जाये तो यह चौकाने वाली बात नहीं होगी.
बतौर ओपनर ठोक चुके है 152 रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलने से पहले वाशिंगटन सुन्दर रणजी ट्रॉफी में मैच खेल रहे थे. वह तमिलनाडु के तरफ से दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 152 रन की खेली. वह टीम के तरफ टॉप आर्डर में बल्लेबाजी कर उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर भरोसा भी जीत लिया. शतक मारने के बाद वाशिंगटन ने खुद इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि मैं खुद को एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज मानता हूं. ऐसे में भारतीय टीम में उनको टीम शामिल किया है. वही भारतीय टीम के लिए गंभीर का एक बेहतरीन विकल्प बन सकते है.