IND vs NZ: शमी की वापसी, शार्दुल बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs NZ: शमी की वापसी, शार्दुल बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की (IND vs NZ) सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत को यह सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच में या टेस्ट सीरीज भारत में खेली जानी है जिसके लिए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है. पहला टेस्ट मैच 16-20 अक्टूबर को चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है. दूसरा टेस्ट 24-28 अक्टूबर पुणे में खेला जायेगा. तीसरा टेस्ट मैच वानखेड़े में 1-5 नवम्बर को खेला जायेगा. इस सीरीज में कई खिलाड़ी ईरानी कप में हिस्सा लेकर वापसी करना चाहेंगे. बता दें, इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जायेगी.

IND vs NZ में न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी की वापसी, शार्दुल हुए बाहर

न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) से पहले भारतीय टीम में वापसी के लिए पुरजोर मेहनत कर रहे है. लेकिन तभी एक खबर सामने आई शमी चोटिल ही चुके है.लेकिन खुद इस खबर पर शमी ने ख़ारिज कर खुद की फिट होने की खबर भी बता दी है. वही BCCI के एक अधिकारी के तरफ से भी यह कहा गया है कि उनपर हम  नजर बनाये हुए है वह फिट भी है न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) में वापसी कर सकते है. ईरानी कप में मुंबई टीम का हिस्सा शार्दुल ठाकुर है लेकिन उनकी तबियत अचानक बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है.

टीम में कई खिलाड़ी का नाम पहले से तय है. जिसमे कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, जैसे खिलाड़ी नाम तय है.

सरफराज खान के साथ अभिमन्यु ईश्वरन को मौका

सरफराज खान ने हाल ही डबल सेंचुरी ठोकी है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग में मौका नहीं मिला था. वही अभिमन्यु घरेलु टूर्नामेंट में लम्बे समय से रन बरसा रहे है. उनका भी टीम में चयन होना पक्का है. ध्रुव जुरैल की इस सीरीज से छुट्टी हो सकती है उनका जगह ईशान को मौका मिल सकता है. वही तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी होंगे, आकाशदीप का भी चयन पक्का है. वही IND vs NZ सीरीज में सिराज की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ईशान किशन, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, मुकेश कुमार

ALSO READ:न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए खतरनाक टीम इंडिया का ऐलान! 16 सदस्यीय टीम में 12 आलराउंडर्स को मौका