IND vs NZ Team India t20i

IND vs NZ: 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है जिससे पहले टीम इंडिया को कई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेलनी हैं जिस कारण युवा खिलाड़ियों को पूरी तरह से वर्ल्ड कप से पहले तैयार किया जा रहा है. इस साल भारत की टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के दौरे पर जाना है जहां पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.

उम्मीद है कि इसमें मैनेजमेंट कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया की जर्सी में डेब्यू करने का मौका दे सकती है जो आने वाले समय में भारत के लिए तुरूप का इक्का का साबित हो सकते हैं.

IND vs NZ: इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाले सचिन तेंदुलकर के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है. वही अंडर-19 एशिया कप 2024 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीतने वाले 13 साल के युवा वैभव सूर्यवंशी को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और माना जा रहा है कि इस सीरीज (IND vs NZ) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड को दी जा सकती है जहां लगातार इस फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव को यहां आराम दिया जाएगा.

ऋतुराज के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है और एशियाई गेम्स में भी वह भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हाल ही में यह देखा गया था कि न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का दौरा किया था, जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को क्लीन स्वीप किया था. ऐसे में भारत के पास इस हार का बदला लेने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता.

न्यूजीलैंड के खिलाफ IND vs NZ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

सूर्डयकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ईशान किशन, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा आकाश दीप, वैभव सूर्यवंशी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई अर्जुन तेंदुलकर और मयंक यादव.

ALSO READ: IND vs AUS: 10 विकेट से दूसरा टेस्ट हारते ही रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट से बाहर? अब ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान!