IND vs NZ
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट के लिए फाइनल हुई भारतीय टीम, रोहित ने 1 साल बाद खूंखार खिलाड़ी की करायी एंट्री

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को लगभग डेढ़ महीने का सबसे ज्यादा आराम अब तक मिला है. इसके बाद टीम टीम इंडिया को 19 सितम्बर से टेस्ट सीरीज से अभियान शुरू करना है. और लगभग 111 दिनों में केवल 10 टेस्ट मैच ही खेलेगी. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ये 10 टेस्ट मैच बहुत अहम होंगे. बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच शुरुआत होगी. जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच (IND vs NZ) भी खेली जायेगी. जिसके शुरू होने ज्यादा वक्त नहीं बचा.

इसके लिए BCCI जल्द ही टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगी. इसमें कुछ खिलाड़ी का नाम ऐसे है जिनका 10 टेस्ट खेलना पक्का है. बाकी के लिए दलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन से चयन हो सकता है. आइये जानते है कैसी होगी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वाड.

IND vs NZ के लिए भारतीय टीम हुई फाइनल

बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच 5 नवंबर तक यह सीरीज खेली जायेगी.  सीरीज के लिए भारतीय टीम की कुछ खिलाड़ी की जगह पक्की है. BCCI के सूत्रों की हवाले से टीम इंडिया में 4 खिलाड़ी की जगह बिलकुल पक्की है.  उनमे बात करे तो पहले नंबर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह है.

रोहित ने करायी खूंखार खिलाड़ी की एंट्री

वही बाकी खिलाड़ियों के नाम भी लगभग फाइनल है. ओपनिंग स्लॉट में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, मिडिल में केएल राहुल, ऋषभ पंत, वही ऑलराउंडर में अक्षर पटेल , रविंद्र जडेजा, तेज गेंदबाज में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल. बता दें युजवेंद्र चहल पूरे एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ खूंखार खिलाड़ी की एंट्री करायेंगे.

ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत,  ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल,

ALSO READ:IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल हुआ 15 सदस्यीय भारतीय टीम, बुमराह बाहर, शमी की वापसी