IND vs NZ: ऋषभ पंत बाहर, ईशान किशन को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs NZ: ऋषभ पंत बाहर, ईशान किशन को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम में पहला मैच खेला गया. इस मैच का पहला दिन बिना खेले रद्द हुआ. दूसरे दिन भारत ने टॉस जीती और बल्लेबाजी का फैसला किया. यह रोहित का सबसे बड़ा गलत फैसला साबित हुआ. टीम इंडिया शर्मनाक प्रदर्शन कर 46 रन ऑलआउट हो गयी. भारतीय टीम के लिए यह अपने घर में अब तक सबसे कम स्कोर किया हुआ रिकॉर्ड बन चुका है. वही न्यूजीलैंड के जबरदस्त बल्लेबाजी की 402 रन बनाया. लेकिन इसी बीच एक बड़ी घटना हो गयी. इसलिए अगले IND vs NZ के अगले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

IND vs NZ सीरीज के बाकी मैच से ऋषभ पंत बाहर, ईशान ईशान किशन को मौका

IND vs NZ पहले टेस्ट में भारतीय टीम जब पहले पारी फील्डिंग कर रही थी तभी ऋषभ पंत चोटिल हो गए. गेंद लगने के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत के दाहिने घुटने में सूजन आ गई. बता दें ऋषभ पंत का कार दुर्घटना के बाद दाहिने पैर की सर्जरी करा कर एक साल बाद लौटे थे. अब दुबारा गेंद वही घुटने पर लगी. इस वजह उनको दर्द में तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा. अब उनकी मैच वापसी की खबर तो आई है. लेकिन BCCI अगले 2 मैच में उनको आराम दे सकती है. भारत को इस सीरीज के तुरंत बाद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट के लिए जाना है. ऐसे में रोहित और BCCI पंत को किसी भी तरह से इस सीरीज में उनको मिस नहीं करना चाहेगी.

ऐसे में ऋषभ पंत की जगह अगले 2 टेस्ट मैच के लिए ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. ईशान किशन जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है. वह घरेलू टूर्नामेंट बुची बाबू, दलीप ट्रॉफी और अभी रणजी ट्रॉफी में शतक लगा चुके है.

बाकी 2 टेस्ट के लिए इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) भारतीय टीम में बाकी 2 टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मौका दिया जा सकता है. शुभमन गिल की गर्दन में दिक्कत है की वजह से पहले टेस्ट से बहार हो गए. गिल को BCCI ने 2 टेस्ट मैच में आराम दे सकती है. वह ऑस्ट्रेलिया से जाने से पहले गिल का फिट होना बेहद जरुरी है. उनकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को चुना जा सकता है. अभिमन्यु घरेलु टूर्नामेंट में अपने बल्लेबाजी से कोहराम मचा चुके है. सबकी निगाहे उन्ही पर टिकी हुई है वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान,ईशान किशन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ALSO READ:IND vs NZ: Rishabh Pant पर आया बड़ा अपडेट, चोट के बाद चौथे दिन बल्लेबाजी करेंगे या टीम से होंगे बाहर, हो गया ऐलान