IND vs NZ: ना यशस्वी ना गिल, रोहित को मिला नया ओपनर, दूसरे टेस्ट में पहली बार टीम इंडिया के लिए करेगा ओपनिंग
IND vs NZ: ना यशस्वी ना गिल, रोहित को मिला नया ओपनर, दूसरे टेस्ट में पहली बार टीम इंडिया के लिए करेगा ओपनिंग

IND vs NZ Opener: टीम इंडिया (Team India) के पास मौजूदा समय में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर कई विकल्प मौजूद है, जो कई मौके पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें माना जा रहा है कि अब कप्तान रोहित शर्मा को एक नया ओपनिंग पार्टनर मिल सकता है, जिसे आने वाले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है और रोहित शर्मा के साथ टॉप ऑर्डर में उतारा जा सकता है.

इसमें एक नाम ऐसा है जो बड़ी ही धाकड़ गेंदबाजी करता है और अब वह शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की जगह ओपनिंग करने का सबसे बड़ा दावेदार बन चुका है.

IND vs NZ में गिल या यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में ओपनिंग

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह वाशिंगटन सुंदर है जो रोहित शर्मा के साथ अगर ओपनिंग (Team India Opener) करने उतरते हैं तो यह बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं होगी क्योंकि रणजी ट्रॉफी के दौरान वह तमिलनाडु के लिए खेलते हुए ओपनिंग कर चुके हैं और दिल्ली के खिलाफ 152 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस कारण रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी खूब जमेगी. हालांकि अगर ऑलराउंडर और स्पिन गेंदबाज के रूप में वह अपनी जगह बनाते हैं तो IND vs NZ में प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल है क्योंकि भारत के पास पहले से ही रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में एक शानदार ऑलराउंड मौजूद है.

अगले दो मैच के लिए होगा बदलाव

आपको बता दे कि हाल ही में रणजी ट्रॉफी के दौरान दिल्ली के खिलाफ तमिलनाडु के लिए खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई थी जिसके बाद से ही उनका आत्मविश्वास बढ़ गया है कि वह एक टॉप (Team India Opener) में बल्लेबाज के रूप में अपने आप को साबित करने में सफल हुए.

आपको बता दे कि जिस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ ) पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया बुरी तरह धराशाई हुई है. ऐसे में उम्मीद है कि बाकी के बचे दोनों मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बहुत बड़े बदलाव हो सकते हैं जिस कारण खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है.

ALSO READ:IND vs NZ: केएल राहुल ही नहीं, ये 3 खिलाड़ी पुणे टेस्ट से बाहर, टीम इंडिया के लिए साबित हुए विलेन, गंभीर का बड़ा एक्शन