IND vs NZ Team India siraj

IND vs NZ: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी है. दरअसल इसी बीच टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए बहुत जल्द बीसीसीआई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इस दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा और संभव है कि कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को टीम में वापस बुलाया जा सकता है.

IND vs NZ: बाहर होंगे सिराज और गिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ जो तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, उससे मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को बाहर रखा जा सकता है. यह दोनों खिलाड़ी को बाहर रखने की वजह यह है कि यह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं जिस कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इन्हे रेस्ट देना बिल्कुल जरूरी है, ताकि वह पूरी तरह से फिट और ताजा होकर वापसी कर सके.

ऐसे में यह संभव है कि यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल (IND vs NZ) किया जा सकता है. वही हर्षित राणा भी टीम में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

भुवी- चहल की हो सकती है वापसी

इसके अलावा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हो सकती है जो लगातार मेहनत कर रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार को शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा गया जिनके शानदार फार्म को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें जरूर मौका दे सकती है.

वही टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युवेंद्र चल भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह पाने के हकदार नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में भारत के लिए 80 मैच में 96 विकेट लिए हैं और एक बार पांच विकेट लेने का भी काम किया है. यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में युजवेंद्र चहल भारत के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी साबित हो सकते है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज IND vs NZ के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मालिक, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल.

ALSO READ: LIVE मैच में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने की बेईमानी, भड़के विराट कोहली अंपायर से लड़ने पहुंचे, अश्विन ने भी दिया साथ, देखें वीडियो