IND vs NZ: रोहित फ्लॉप, कोहली रन आउट, सिराज रिव्यु गंवाया, रोहित के इस फैसले से पहले दिन हार के कगार पर भारत, जडेजा ने रचा इतिहास
IND vs NZ: रोहित फ्लॉप, कोहली रन आउट, सिराज रिव्यु गंवाया, रोहित के इस फैसले से पहले दिन हार के कगार पर भारत, जडेजा ने रचा इतिहास

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मैच वानखेड़े के मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा फिर टॉस हार गए है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. जिसेक बाद उन्हें अच्छी शुरुआत तो मिली. न्यूजीलैंड से पहले ही भारतीय टीम सीरीज हार चुकी है. पहले 2 मैच गंवाने के बाद अब आखिरी मैच में भारत की तरफ से हर हाल में जीत हासिल करने की कोशिश होगी.

WTC फाइनल के लिहाज से यह मैच भारत के लिए अहम् है सीरीज भले ही हार गयी लेकिन WTC फाइनल नहीं गंवाना चाहेगी. भारत को क्लीन स्वीप होने से भी बचना है. ऐसे में भारत को आखिरकार एक बार फिर हार के करीब देखा जा रहा है. IND vs NZ में पहले दिन का मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में गया है. कुल 14 विकेट भी गिरे.

IND vs NZ: रोहित फ्लॉप, कोहली रन आउट भारत की स्थिति खराब

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी (IND vs NZ) करते हुए भारत के सामने 235 रन पर आउट हो गयी. इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज की हालत ख़राब हो गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. रोहित शर्मा फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है. वह जल्द ही 18 रन बनाकर आउट हुए. वही उसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन यशस्वी ने 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 52 गेंद खेली और 4 चौका भी लगाया.

इसके बाद सिराज को नाईट वाचमैन के रूप में भेजा गया. उनक भी विकेट जल्द ही गिर गया और एजाज पटेल ने उनको आउट किया. जिसके बाद विराट कोहली उतरे भारत को अब 3 विकेट नुकसान के बाद संभलने की उमीद थी. लेकिन कोहली भी रन आउट हो गए. इस तरह से भारत ने दिन के आखिरी 2 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए यह भारत की कमजोरी साफ दिखी.

जडेजा ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड की जबरदस्त बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम  (IND vs NZ)को सधी हुई शुरुआत मिली . लेकिन आकशदीप ने जल्द ही भारत को पहला विकेट दिलाया. इसके बाद बाकी काम स्पिनर गेंदबाजो ने किया. वाशिंगटन सुन्दर और रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की. न्यूजीलैंड के तरफ से विल यंग और डेरिल मिचेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. विल यंग 71 रन बनाये और जडेजा की ओवर में विकेट गिरा और मिचेल 82 रन पर बनाकर वाशिंगटन की गेंद पर आउट हुए . इसके बाद बसे जायदा रन टॉम लाथम 28 रन बनाये. और कोई बल्ल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका पूरी टीम 235 पर आउट हुई.

भारत की तरफ से जडेजा ने 5 विकेट और वाशिंगटन सुन्दर ने 4 विकेट झटक कर पूरी टीम को आउट किया. वही रविंद्र जडेजा ने इतिहास रचा दिया उन्होंने जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ते हुए भारत के तरफ से टेस्ट में सबसेज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बना गये है.

ALSO READ:IND vs PAK: 6 6 6 4 4 4 …रॉबिन उथप्पा ने पाक गेंदबाजो की जमकर कुटाई, 8 गेंद ठोके 31, भरत ने मचाया कोहराम फिर भी पाक से हारा भारत