IND vs NZ: अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज को मौका, सिराज बाहर, मुकेश की एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय 2 भागो में बंट चुकी है. टैलेंटेड खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम का स्क्वाड टी20 और टेस्ट के लिए बिलकुल अलग हो चुका है. अभी तो बांग्लादेश के खिलाफ हुए टी20 और टेस्ट से सीरीज (IND vs NZ) में केवल कोच सेम है. बाकी टीम बिलकुल अलग है कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक. भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खत्म होते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज होगा जो 16 अक्टूबर से शुरू हो जायेगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे.

IND vs NZ सीरीज में अभिमन्यु, सरफराज खान को मौका

IND vs NZ सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का चयन से पहले ईरानी कप खत्म हो चुका है. कई खिलाड़ी को टी20 में जगह न देकर इस घरेलु टूर्नामेंट में मौका दिया गया. ताकि टेस्ट सीरीज में कुछ खिलाड़ी को मौका मिल सके. जिसमे भारतीय टीम ओपनिंग के विकल्प के तलाश में ऋतुराज पर निगाहें थी. लेकिन उनका प्रदर्शन बेहतरीन नहीं दिखा. वही अभिमन्यु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर रन की बरसात कर दिए. उन्होंने 191 रन की पारी खेली. इससे पहले वह दलीप ट्रॉफी में 2 शतक ठोक चुके है. अब उनकी दांवेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए पक्का हो चुकी है.

वही सरफराज खान का जगह भी पक्का ही है वह ना सिर्फ टीम में बल्कि प्लेइंग XI में शामिल हो सकते है. ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के लिए भी सेम टीम हो सकती है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच भारतीय टीम में जिन खिलाड़ी का खेलना पक्का है उसमे रोहित शर्मा कप्तान, उनका साथ देने वाले यशस्वी जायसवाल वही तीसरे नंबर के लिए शुभमन गिल, और विराट कोहली का खेलना पक्का ही है. टीम गेंदबाजी की बात करे जसप्रीत बुमराह को आराम देने की बात तो हो रही लेकिन कुछ मैच में ही आराम दिया जायेगा. मोहम्मद शमी की वापसी के आसार दिख रहे है. उनका साथ देने के लिए आकाशदीप साथ होंगे. वही सिराज को आराम देकर मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है. उन्होंने ईरानी कप के मैच में 9 विकेट चटकाए है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित 16 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्वि, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, कुलदीप यादव

ALSO READ:24 साल की उम्र में खत्म हुआ भारत के अगले सचिन तेंदुलकर का करियर, लगातार रन बनाने के बावजूद हर बार किया जा रहा नजरअंदाज