IND VS NZ : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हो चुकी हैं। इस सीरीज के बाद भी Team India को कई और बड़े अहम मुकाबले खेलने हैं। जिसमें एशिया कप भी शामिल है। लेकिन इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड IND VS NZ के साथ भी पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी होगी भारतीय टीम किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन सा खिलाड़ी करेगा Team India के कप्तानी लिए जानते हैं।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को मौका
दिग्गज बल्लेबाजों की गैर मौजूदगी में भारत के लिए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 काफी अहम होने वाला है। जहां एक तरफ रविंद्र जडेजा रोहित शर्मा विराट कोहली T20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। वही भारत के लिए तीनों खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में यह पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा। जिसके लिए सभी की नजरे एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सजी भारतीय टीम पर टिकी होंगी। हालांकि T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों (IND VS NZ) की T20 सीरीज भी काफी अहम होने वाली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इन तीन खिलाड़ियों की होगी वापसी
भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। जिसमें सबसे पहला नाम केएल राहुल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का आता है। बता दे तीनों ही खिलाड़ी इस समय शानदार फार्म में दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर से इन तीनों खिलाड़ियों की T20 टीम में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ शामिल होंगे अभिषेक शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम में अभिषेक शर्मा को जगह दिए जाने की चर्चा काफी तेजी से सामने आ रही है। 24 साल के खिलाड़ी ने जहां 2024 में अपना T20 डेब्यू दर्ज कराया था। वहीं इसके बाद अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन मैदान पर काफी शानदार देखने को मिला है। अभिषेक शर्मा ने अभी तक 17 T20 मुकाबला की 16 पारियों में 193.84 की औसत के साथ 535 रन बनाए हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND VS NZ) T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला T20I -21 जनवरी विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम, नागपुर
दूसरा T20I -23 जनवरी शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
तीसरा T20I -25 जनवरी बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
चौथा T20I 28 जनवरी डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापट्टनम
पांचवां T20I- 31 जनवरी ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम