IND vs NZ: 4 4 4 4 4.. स्मृति मंधाना ने बल्ले से काटा ग़दर, ठोक दिया शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को रौंद, सीरीज किया कब्ज़ा कर लिया बदला
IND vs NZ: 4 4 4 4 4.. स्मृति मंधाना ने बल्ले से काटा ग़दर, ठोक दिया शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को रौंद, सीरीज किया कब्ज़ा कर लिया बदला

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है न्यूजीलैंड की पुरुष टीम ने यह सीरीज जीत भी ली है, वही न्यूजीलैंड की महिला टीम भी भारत दौरे पर आई जिसमे उन्हें 3 वनडे मैच की सीरीज भारतीय महिला टीम से खेलनी है, इस सीरीज की आखिरी मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर इस सीरीज पार कब्जा कर लिया है.

बता दें, इससे पहले पहला मैच भारत ने जीता था तो वही दूसरा मैच न्यूजीलैंड ने अब आखिरी मुकाबला में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 232 रन बना सकी और ऑलआउट हो गयी. भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के शतक के दम पर जीत हासिल की. और सीरीज 2-1 से जीत लिया.

स्मृति मंधाना ने शतक ठोक काटा ग़दर

न्यूजीलैंड के 232 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो का मैच था. सीरीज डिसाइडर मैच में भारत को सख्त जीत की जरूरत थी. स्मृति मंधाना का भी बल्ला जरूरत पर चला और उन्होंने चुका की बौछार कर शतक ठोका. भारत के तरफ से शेफाली वर्मा और स्मृति ओपनिंग के लिए उतरी. शेफाली जल्द ही आउट हो गयी. यस्तिका भाटिया ने उनका साथ दिया और  लेकिन ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल सकी और 35 रन बनाकर आउट हुई.

स्मृति मंधाना को कप्तान हरमनप्रीत का साथ मिला और मंधाना ने शतक ठोका. मंधाना ने शतक के साथ इतिहास रच दिया. और भारत के तरफ से सबसे जयादा शतक ठोकने वाली क्रिकेटर बन गई. उन्होंने वनडे में अपना 8वां शतक जड़ा.

वही हरमनप्रीत ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा  वह 59 रन खेलकर नाबाद रही. जेमिमा रोद्रिग ने महज 22 रन बनाकर आउट हुई. भारत यह मैच 44 ओवर में ही जीत लिया. और सीरीज भारत के नाम हुआ.

दीप्ति शर्मा ने झटके 3 विकेट

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम महज 232 रन 49 .2 ओवर में ही बनाये. भरतीय टीम के तरफ से गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए जबकि प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले. दीप्ति शर्मा को इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया वही. स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया.

ALSO READ:खौफ का दूसरा नाम है भारत का शोएब अख्तर, 160 kmph की स्पीड से करता है गेंदबाज, IPL 2025 में पहली बार खेलते आ सकता है नजर