बैंगलोर में टीम इंडिया का जो खराब प्रदर्शन शुरू हुआ था, वो पुणे के बाद मुंबई में भी जारी रहा। जिसके कारण ही टीम इंडिया IND vs NZ सीरीज को 3-0 से हार गई। इस क्लीन स्वीप के साथ ही अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का लगातार तीसरा फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया है। इसके साथ ही अब इन 2 टीमों के लिए फाइनल की राह बेहद आसान हो गई है।
टीम इंडिया का IND vs NZ सीरीज में हुआ क्लीन स्वीप
रोहित शर्मा की टीम ने जब बांग्लादेश को अपने घर में हराया तो उससे साफ हो गया था कि अब जल्द ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। जिसके बाद जब टीम इंडिया IND vs NZ सीरीज खेलने के लिए उतरी तो उनकी पोल ही खुल गई। स्पिनरों के खिलाफ बुरी तरह से फेल होने के कारण अब हेड कोच गौतम गंभीर की टीम फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।
टीम इंडिया को अब फाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 4-0 से टेस्ट सीरीज हराना होगा। जोकि फिलहाल टीम इंडिया के फॉर्म को देखकर बेहद मुश्किल लग रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम की फाइनल में जगह पक्की नजर आ रही है, वो टीम इंडिया को अब 5 मैचों की सीरीज में 5-0 से हराने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा करते ही वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।
दक्षिण अफ्रीका की टीम खेल सकती है अपना पहला फाइनल
हाल में ही टी20 विश्व कप का फाइनल खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहली बार फाइनल खेल सकती है। उन्हें अब अपने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम को हराना है। जोकि उनके लिए फिलहाल बेहद आसान नजर आ रहा है।
ऐसे में इस बार के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल खेल सकती है। इन दोनों ही टीमों का खेल बिगाड़ने का दम सिर्फ श्रीलंका के पास है, जिन्हें फाइनल में जाने के लिए 4 टेस्ट मैच में बस 3 ही जीतने हैं। हालांकि उनके लिए फिलहाल रास्ता बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।