भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे है. इस मैच का पहला दिन बिना टॉस और बिना खेले रद्द हुआ. रोहित ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. इस पिच को परखने में रोहित से भूल हो गयी जो उन्होंने खुद प्रेस कांफ्रेंस में आकर माना. इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज इस पिच पर किसी के बल्ले रन नहीं निकले और ताश के पत्ते की तरह ढह गए. पूरी टीम शर्मनाक तरीके से 46 रन पर ऑलआउट हुई.
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. भारत दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम और जबरदस्त शुरुआत मिला . लेकिन दुर्भाग्य ने रोहित का साथ नहीं छोड़ा.
रोहित अजीब तरीके से हुए आउट,
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी. अच्छी शुरुआत मिली. जबरदस्त रन भी निकल रहे थे. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने आये. रोहित पूरे लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी स्पिनर एजाज पटेल की पांचवीं गेंद को फ्रंटफुट पर डिफेंस करने के बाद वह गेंद ध्रीरे से उनके स्टंप पर जा लगी और वह बेहद दुर्भाग्य तरीके से आउट हो गए. रोहित शर्मा को यह विश्वास ही नहीं हो रहा था. वह वही खड़े-खड़े सिर पर हाथ रख लिया और भावुक भी नजर आये है. इस तरीके से आउट होने के बाद योहित बहुत ही निराश दिखे.
रोहित शर्मा का देखे वीडियो
Very Unlucky 💔
Well played, this is what he can do if he takes his time and play calmly
Same #RohitSharma𓃵, same!! 🥹💔#INDvsNZ #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/dVkAXB6M7o
— Mahendra choudhary (@MG_Choudhary_07) October 18, 2024
रोहित ने पहली पारी में 16 गेंद में दो रन बनाकर आउट गए थे दूसरी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा. चाय के ठीक बाद, भारत ने यशस्वी जयसवाल का विकेट गंवाया, उन्होंने रोहित के साथ 72 रन की पार्टनरशिप की थी, भारतीय टीम हार के मुहाने पर खड़ी थी लेकिन 2 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम को विराट कोहली और सरफराज खान ने जबरदस्त संभाला. भारतीय टीम को तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले 215 रन बना चुकी थी.