ROHIT SHARMA POST MATCH

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये फैसला गलत साबित हुआ और टीम इंडिया मात्र 46 रनों पर आलआउट हो गई थी.

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2 बदलाव के साथ उतरी है, बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) टेस्ट सीरीज में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) और आकाश दीप (Akash Deep) इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी जगह पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका दिया है. हालांकि शुभमन गिल की जगह खेल रहे सरफराज खान उनकी जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी न करके नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पीछे की वजह बताई है, कि क्यों विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पसंदीदा नंबर 4 पोजीशन को छोड़कर नंबर 3 पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतरे.

Rohit Sharma ने किया खुलासा बताई वजह

भारतीय टीम जब पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन चलते बने, वहीं विराट कोहली और सरफराज खान अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. इसके बाद अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नंबर 3 पर विराट कोहली के बल्लेबाजी करने की वजह का खुलासा करते हुए दूसरे दिन के स्टंप के बाद कहे कि

“नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का फैसला कोहली का था. अनुभवी खिलाड़ियों को ही अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होती है. यह एक अच्छा संकेत है. इस बार, यह विराट थे. वह ऐसा करने के लिए तैयार थे. हमने उनसे पूछा कि क्या वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं?”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बयान में आगे कहा कि

“हम सरफराज को वह स्थान देना चाहते थे, जिस पर वह आमतौर पर चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है, लेकिन हम ऋषभ और केएल राहुल को बदलना नहीं चाहते थे. इसलिए, सरफराज चौथे नंबर पर और विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने गए.”

पहले टेस्ट मैच में हार की कगार पर खड़ा है भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम हार के कगार पर खड़ी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 46 रन बना सकी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाया और भारत के सामने 356 रनों की लीड रखी, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सरफराज खान के 150 रन, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 99, विराट कोहली के 70 और कप्तान रोहित शर्मा के 53 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने दूसरी पारी के आधार पर 107 रनों का लक्ष्य रखा है.

बेंगलुरु में आज का मौसम बेहद खराब है, जिसकी वजह से बारिश होने की पूरी सम्भावना है. मौसम विभाग की मानें तो आज बेंगलुरु में 84 प्रतिशत बारिश होने की सम्भावना है, तो वहीं 48 प्रतिशत आंधी तूफ़ान आने की सम्भावना है. आज 5वां और अंतिम दिन का मैच खेला जाना है, लेकिन अभी तक मैच गीली आउटफिल्ड की वजह से शुरू नही हो सका है.

न्यूजीलैंड की टीम को अगर 1 सेशन भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वो हर हाल में इस मैच को जीतने के लिए जायेंगे, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास भी 10 विकेट चटकाकर मैच भारत की झोली में डालने का मौका होगा.

ALSO READ: गौतम गंभीर की नजरअंदाजी से संन्यास को मजबूर हुए दो युवा खिलाड़ी, एक कहलाता है भारत का अगला सचिन तेंदुलकर