IND vs NZ Gautam Gambhir

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत (Team India) की मेजबानी में खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, तो वहीं इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से पुणे में खेला जा रहा है.

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 259 रन बनाए, जिसके जवाब में पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) अभी तक 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना चुकी है.

IND vs NZ: पहली पारी में लंच के बाद न्यूजीलैंड पर भारी पड़े वाशिंगटन सुंदर

न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत टॉम लैथम और ड्वेन कॉनवे ने किया. टॉम लैथम कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने, उसके बाद आने वाले नये बल्लेबाज विल यंग भी सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद आने वाले नये बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने ने ओपनर ड्वेन कॉनवे के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला.

इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई, 76 रनों के स्कोर पर ड्वेन कॉनवे को अश्विन ने इस पारी में अपना तीसरा शिकार बनाया. इसके बाद लंच हुआ और फिर वाशिंगटन सुंदर ने एक पारी से विकेट चटकाना शुरू किया. वाशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए खतरा साबित हो रहे रचिन रविंद्र को 65 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. वहीं उन्होंने अंतिम विकेट मिचेल सैंटनर का लिया जिन्होंने तेजी से 33 रन बनाए.

इसके अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर के सामने नही टिक सका, डेरिल मिचेल ही सिर्फ 18 रनों तक पहुंच सके, बाकी कोई दूसरा बल्लेबाज सुंदर के सामने 10 रनों के आंकड़े को नहीं छु सका और पूरी न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर आलआउट हो गई.

IND vs NZ: भारत की शुरुआत रही खराब

न्यूजीलैंड के पहली पारी में 259 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले टिम साउथी का शिकार बने और 0 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये. पहले दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 10 और यशस्वी जायसवाल 6 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं.

IND vs NZ: गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के इस मास्टर प्लान की वजह से 259 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की शानदार शुरुआत के बाद ऐसा लग रहा था कि आज भी न्यूजीलैंड 400 रनों के आंकड़े को पार कर सकती है, लेकिन कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के मास्टर प्लान की वजह से न्यूजीलैंड की टीम मात्र 259 रनों पर सिमट गई. कोच और कप्तान ने क्रिकेट एक्सपर्ट के खिलाफ जाकर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका दिया और जब लंच के बाद वो बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने अपनी क्लास दिखाई और 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट झटके, वहीं जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और रविंद्र जडेजा के विकेट का खाता खाली रहा. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके.

ALSO READ: IND vs NZ, STATS: दूसरे टेस्ट के पहले दिन बने 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 3 साल बाद वापसी करते ही वाशिंगटन सुंदर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी