IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए बोर्ड मैच शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। हालांकि सीरीज की शुरुआत जहां 11 तारीख से होने वाली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 तारीख को खेला जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का सिलेक्शन लगभग पक्का कर लिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा जहां टीम के कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं टीम में उप कप्तान का पदभार केएल राहुल को दिया जा सकता है।
IND VS NZ: वनडे सीरीज खेलेगा भारत
एशिया कप के तुरंत बाद भारत को एक के बाद एक देश के साथ सीरीज खेलने हैं। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल की शुरुआत यानी की जनवरी 2026 में खेली जाएगी।
इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। दोनों देशों के बीच इस दौरान 3 मैचों के वनडे और पांच मैचों के T20 सीरीज खेली जाएगी।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम वनडे में आखिरी बार इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में एक दूसरे के सामने भेजती हुई नजर आई थी। जिसमें भारतीय टीम ने जीत को अपने नाम किया था।
IND VS NZ: वनडे सीरीज में नीतीश रेड्डी की एंट्री
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई रोहित शर्मा के कप्तानी वाली भारतीय टीम में नीतीश रेड्डी की एंट्री करने के बारे में विचार कर रही। नीतीश की मौजूदगी न सिर्फ टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मजबूती देगी बल्कि वह टीम में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपनी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
रोहित कप्तान विराट की वापसी
भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा जहां एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में टीम के कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। तो वही 11 से 18 तारीख के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान के और राहुल को बनाया जाएगा। टेस्ट और T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे मुकाबला – रविवार, 11 जनवरी 2026 वडोदरा
दूसरा वनडे मुकाबला – बुधवार, 14 जनवरी 2026 राजकोट
तीसरा वनडे मुकाबला- रविवार, 18 जनवरी 2026 इंदौर
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशन किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव.