IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में बड़े करनामें हो गए. भारतीय टीम बांग्लादेश का क्लीनस्वीप करने के बाद पूरे जोश-खरोश में न्यूजीलैंड के सामने उतरी ओर कीवी गेंदबाजो ने पूरा जोश उतार दिया. भारत ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुना. जो बहुत बड़ा ब्लंडर साबित हुआ. भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने पहले बल्लेबाजी चुनी और पूरी टीम 46 पर ऑल आउट हो गयी. इसके बाद न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने उसी पिच पर जमकर रन बरसाए. कीवी टीम ने 180 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए है. भारत के तरफ सारे विकेट स्पिनर आश्विन, जडेजा, कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए. दुसरे दिन का मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलती स्वीकार की.
IND vs NZ: रोहित शर्मा ने दिया बयान, पिच पहचानने में ही गयी चूक
न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) बुरी स्थिति में भारतीय टीम बल्लेबाजी ओर गेंदबाजी में हालाँकि सफलता मिले लेकिन फिर भी वह कमाल नहीं दिखा सकी जो कीवी गेंदबाजो ने की. मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर देखकर दुखी हूं क्योंकि पहले बल्लेबाजी का फैसला मेरा था, लेकिन साल में एक या दो खराब फैसले चलते हैं.’
“ऐसी पिच पर जहां सीमर्स को मदद मिल रही थी, अब जब हम 46 रन पर आउट हो गए, तो आप कह सकते हैं कि शॉट का चयन अच्छा नहीं था. यह एक बुरा दिन था. कभी-कभी आप कुछ करना चाहते हैं लेकिन उस पर अमल नहीं कर पाते,
“यह मेरा ग़लत निर्णय था। मैं एक सपाट पिच की उम्मीद कर रहा था। मैं पिच को अच्छी तरह से नहीं पढ़ सका”
भारतीय टीम का अब तक सबसे लोवेस्ट स्कोर
भारतीय टीम का यह टेस्ट में अब तक घर पर सबसे कम स्कोर किया गया है. भारत कि बल्लेबाजी में केवल 2 बल्लेबाज डबल डिजिट में रन कर पाए. यशस्वी 13 ओर ऋषभ पन्त 20 रन इसके बाद पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. वही रोहित 2 रन कुलदीप यादव 2 रन बुमराह 1 रन और सिराज 4 रन बनाये.