IND vs NZ: 'रोहित-कोहली संन्यास लो...', भारत का क्लीनस्वीप के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, पुजारा-रहाणे की आई याद, कोच पर भडके फैंस
IND vs NZ: 'रोहित-कोहली संन्यास लो...', भारत का क्लीनस्वीप के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, पुजारा-रहाणे की आई याद, कोच पर भडके फैंस

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े में आखिरी मैच खेला जा रहा है. भारत सीरीज हार चुकी है. अब यह मैच जीत कर अपना आत्मविश्वास हासिल कर चाहेगी. लेकिन इस मैच में भी भारतीय टीम के साथ वही हुआ एक बार फिर हार के कगार पर पहुंच गयी. भारत के बल्लेबाजी की एक बार फिर कलई खुल गयी. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया . भारतीय गेंदबाजी ने अच्छा प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 235 रन पर रोक दिया . इसके जवाब में भारतीय टीम फिर लड़खड़ाते हुए 265 रन बना सकी. जिसमें पहले पारी में गिल और पंत ने भारत को संभाला. भारत 30 रन का लीड भी लिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने भारत को महज 147 रन का लक्ष्य दिया लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य को पाने में नाकामयाब रही. ऋषभ पंत ने इस मैच में भी अकेले रन बनाते रहे.

कोहली -रोहित संन्यास लो..भड़के फैंस ने लगायी लताड़

कोहली और रोहित दोनों टीम में जब चाहे तब छुट्टी लेते है और बाहर होने का भी खतरा नहीं रहता. दोनों बल्लेबाज लम्बे समय से रन नहीं बना सके है. थोड़ी गेंदबाजी के पक्ष में पिच होती है इन दोनों खिलाड़ी का बल्ला नहीं चलता है. अब फैंस ने इनकी जमकर आलोचना की है. और संन्यास की मांग…

 

ALSO READ:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में अकेले भीड़ गए ईशान किशन, गेंद बदलने को लेकर जमकर हुई अंपायर से बहस, अंपायर ने ईशान को दी धमकी