IND vs NZ: 'रोहित में वो बात नहीं जो धोनी में ..', न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित की कप्तानी पर भड़का यह दिग्गज, धोनी से सीखने की दी नसीहत
IND vs NZ: 'रोहित में वो बात नहीं जो धोनी में ..', न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित की कप्तानी पर भड़का यह दिग्गज, धोनी से सीखने की दी नसीहत

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा. बारिश की वजह से पहला दिन का खेल रद्द हो गया. दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारत ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो बेहद गलत साबित हुआ. भारत ने 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. भारत अपने घर में अब तक सबसे का स्कोर करना शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. इसके बाद जावाब में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजो बेअसर दिखाई दिए जवाब में कीवी टीम ने ताबड़ तोड़ 402 रन बनाई. इसी क्रम में दिग्गज ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा दिए.

‘रोहित में वो बात नहीं जो धोनी में..’

दूसरे दिन दिन न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी खूब चली, जमकर रन बरसे. जहां भारतीय टीम 46 पर रन आउट हुई वहां न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी खूब चली. दरअसल मैदान पर जब भारतीय गेंदबाजी की बारी आई तो कुछ ख़ास मदद दूसरे दिन नही मिली. भारतीय गेंदबाजी दिग्गज जसप्रीत बुमराह बेअसर दिखे. वही अश्विन-जडेजा का भी कोई जादू नहीं चला. बल्कि अश्विन को खूब रन लुटाये. लेकिन इस बीच रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाकर धोनी से तुलना कर दिया.

दरअसल, संजय मांजरेकर ने रोहित की कप्तानी पर तब सवाल उठाये जब भारतीय गेंदबाज पीट रहे थे. तभी मांजरेकर ने टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को देखते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा,

”धोनी के अंदर एक यूनिक क्वालिटी रही है. वे ज्यादा नुकसान होने से पहले ही बॉलिंग को चेंज कर देते थे. रोहित को यह क्वालिटी अपनी लीडरशिप में लाने की जरूरत है.”  इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है.

कोहली और सरफराज ने भारत को संभाला

न्यूजीलैंड की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले 402 रन बनाया. जवाब में यशस्वी और रोहित अच्छे लय में दिख रहे थे लेकिन रोहित बदकिस्मती से अजीब तरीके से आउट हुए. वही विराट कोहली और सरफराज खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने अर्धशतक ठोका हालाँकि अंतिम गेंद पर कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया.

ALSO READ:IND vs NZ, STATS: तीसरे दिन मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड्स, भारतीय टीम फिर हुई शर्मसार, 70 रन बनाने के बावजूद विराट के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड