Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS NZ: रोहित (कप्तान), विराट, की वापसी, शुभमन, हार्दिक को मौका …. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

IND VS NZ: रोहित (कप्तान), विराट, की वापसी, शुभमन, हार्दिक को मौका .... न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
IND VS NZ: रोहित (कप्तान), विराट, की वापसी, शुभमन, हार्दिक को मौका .... न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

IND VS NZ: भारतीय टीम के लिए यह साल काफी ज्यादा व्यस्त होने वाला है। भारत को एक के बाद एक सीरीज में हिस्सा लेना है। जिसके लिए टीम इंडिया अलग-अलग देशों के साथ मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी। हालांकि फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप खेलने में व्यस्त है और एशिया कप के तुरंत बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

हालांकि इस बीच वेस्टइंडीज की टीम भी टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। लेकिन इन सब के बीच भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम सिलेक्शन की प्रक्रिया पर अपनी आखिरी मोहर लगा दी हैं। टीम में एक बार फिर से विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो रही है।

IND VS NZ वनडे सीरीज जीतेगी रोहित शर्मा की टीम

हालांकि IND VS NZ के बीच खेली जाने वाली टीम मैचों की वनडे सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल की शुरुआत यानी की जनवरी में खेली जाएगी। इसके लिए कीवी की टीम भारत का दौरा करेगी। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए काफी ज्यादा अहम होने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने एक बार फिर से रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाने का मन बनाया है तो वही रोहित की कप्तानी में विराट कोहली को भी चुना जाएगा हालांकि सीरीज में शुभ मंगल टीम के उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे।

IND VS NZ में श्रेयस और केएल राहुल की वापसी

टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। केएल राहुल ने जहां वनडे में हमेशा ही टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई है तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी वह एक बार फिर से टीम की लाज बचाते हुए नजर आएंगे ।

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 500 से ज्यादा रन बनाए तो वही श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आखिरी तीन मैचों में अय्यर 57.33 की औसत के 172 रन बनाने में कामयाब हुए जिसको देखते हुए बीसीसीआई सिलेक्ट इन दोनों खिलाड़ियों को तोहफे के रूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा बनने वाले हैं।

 भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

 11 जनवरी 2026बारोडा (Kotambi Stadium)
14 जनवरी 2026राजकोट (Niranjan Shah Stadium)
18 जनवरी 2026इंदौर (Holkar Stadium)

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ:Asia Cup 2025: UAE को सिर्फ 27 गेंदों में हराने के बाद भारतीय टीम पर हुई पैसों की बारिश, मालामाल हुए कुलदीप और सूर्यकुमार यादव

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...