भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मैच में भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सामने हार का सामना करना पड़ा है. पुणे टेस्ट की हार के साथ भारतीय टीम 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है और इसी के साथ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है.
पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहा एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है और इसी वजह से ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT Trophy) का भी हिस्सा नही है.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज के बीच चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है. इन दोनों टीमों से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का नाम गायब है.
बीसीसीआई से जब इस बारे में बात की गई तो बीसीसीआई ने कहा कि कुलदीप यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान लेफ्ट ग्रोइन की चोट से परेशान दिखे. कुलदीप यादव लंबे समय से इस इंजरी से जूझ रहे हैं, लेकिन अब ये इंजरी और बढ़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट मैचों में प्लेइंग 11 में शामिल नही किया जायेगा, तो वहीं इसी कारण उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं.
IND vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में शानदार है कुलदीप यादव का रिकॉर्ड
बेंगलुरु टेस्ट मैच में कुलदीप यादव भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, इस दौरान उनके लेफ्ट ग्रोइन की चोट ज्यादा बढ़ गई फिर भी उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी और 3 विकेट झटके. बेंगलुरु में कुलदीप यादव ने 18.3 ओवर गेंदबाजी की, इसके बाद दूसरे टेस्ट में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया. वाशिंगटन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 7 विकेट झटके.
कुलदीप यादव ने जब अपने चोट की सूचना टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई को दी थी, बीसीसीआई की तरफ से उन्हें रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है और इसी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया में मौका नही दिया गया है.
न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद कुलदीप यादव सीधे मुंबई से बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाएंगे. इसके बाद ये देखना अभी दिलचस्प होगा कि कुलदीप यादव को इस इंजरी से उबरने में कितना समय लगेगा, इस पर बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट नही आया है.
कुलदीप यादव के टेस्ट करियर की बात करें तो इस भारतीय स्पिनर ने अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 56 विकेट अपने नाम किया है. हालांकि चोटिल होने की वजह से उनके प्रदर्शन में पिछले कुछ समय में गिरावट आई है.