IND vs NZ TEAM INDIA NEW ZEALAND CRICKET TEAM

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है. न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) की घोषणा इस टेस्ट सीरीज के लिए हो गई है. न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. इस टेस्ट सीरीज से पहले ही न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है, टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं.

केन विलियमसन का चोटिल होना न्यूजीलैंड के लिए किसी बुरे सपने से कम नही है. न्यूजीलैंड की टीम में सबसे भरोसेमंद और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक केन विलियमसन पहले टेस्ट का हिस्सा नही होंगे.

IND vs NZ: केन विलियमसन की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान

न्यूजीलैंड टीम (IND vs NZ) के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गये थे. केन विलियमसन के पीठ में खिंचाव आई है, जिसकी वजह से वो अब भारत के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नही होंगे. केन विलियमसन की जगह युवा खिलाड़ी टॉम लाथम  कीवी टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे.

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने केन विलियमसन की चोट पर अपडेट दिया है और बताया है कि उनकी चोट अब कैसी है और कब उनकी टीम में वापसी होगी. केन विलियमसन की चोट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“हमें सलाह मिली है कि केन विलियमसन चोट बढ़ने कि वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर होंगे. वह जोखिम से बचने के लिए आराम करेंगे. हमें उम्मीद है कि अगर केन आराम करते हैं तो वह सीरीज के आखिरी हिस्से के लिए उपलब्ध रहेंगे.”

वहीं केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन टीम का हिस्सा हैं. इसके बारे में बात करते हुए सैम वेल्स ने कहा कि

“चैपमैन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत में किसी भी परिस्थिति में खेलने का दम रखते हैं.”

IND vs NZ:भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओरौर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग.

ALSO READ: IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, 34 साल के इस विकेटकीपर को मौका, पहले टेस्ट से दिग्गज बाहर