मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक जोड़कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्द कर दिया है। लेकिन अब हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज के बीच एक और मुकाबला खेलने के लिए तैयार है।
दरअसल मिली खबर के अनुसार 11 तारीख से न्यूजीलैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज किया जाने वाला है। जिसके लिए हाल ही में BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ही टीम की कमान सौंपी जा सकती है। तो आइए आपको इस सीरीज में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।
न्यूजीलैंड के साथ होंगे 3 वनडे मैच ऐसे है शेड्यूल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मैच 11 जून से नहीं बल्कि अगले साल यानी की 11 जनवरी 2026 से खेले जाने वाले हैं। इन मैचों को खेलने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है और वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों के साथ ही 5 T20 मैचों की सीरीज का भी आगाज करेगी। जिसमें वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी 2026 से होगा। इन मैचों का भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा इंतजार है क्योंकि न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले मैचों में कई बेहतरीन और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। जो की फैंस को काफी ज्यादा पसंद आते हैं।
वनडे मैच का शेड्यूल :
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाले तीन वनडे मैचों के शेड्यूल की बात करें तो इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी दिन रविवार को वडोदरा के BCA स्टेडियम में, दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी दिन बुधवार को राजकोट के रंजन शाह स्टेडियम में, तीसरा और आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी दिन रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
एक बार फिर चैंपियंस खिलाड़ी होगा कप्तान
न्यूजीलैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मैच में BCCI जिन खिलाड़ी को मौका देनी वाली है. उसमें हिटमैन यानी की रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालने वाले हैं। BCCI ने साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप सकती है। जिससे वह इस वर्ल्ड कप के लिए भी ज्यादा से ज्यादा तैयारी कर सके। वहीं उप कप्तान के पद के लिए BCCI ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को नियुक्त की जा सकती है।
2023 में दोनों टीमों के बीच हुआ था लास्ट मुकाबला :
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला गया था। यह मैच भी इंडिया में ही खेले गए थे। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने 3-0 से सीरीज में बेहतरीन जीत हासिल करी थी। अब एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है और इस सीरीज को भी अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा