Morne Morkel statement: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज में पहला मैच हार चुकी है. दूसरा टेस्ट में अब भारत हार के करीब आ चुकी है. टीम इंडिया अब भारत में 2012-13 के बाद से ऐसा पहली बार अपने घर में सीरीज हारने के करीब पहुंच गयी है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी की इन दोनों मैच में कलई खुल गयी है.
पहले मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज के सामने महज 46 रन पर आउट. और अब दूसरे मैच में जहाँ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी किये. वही भारतीय टीम पहले पारी में न्यूजीलैंड के स्पिनर के सामने ताश के पत्तो की तरह ढह गयी. पूरी टीम महज 156 पर ऑलआउट हो गयी.
गेंदबाजी कोच Morne Morkel ने लगाई लताड़
केएल राहुल को पहले मैच के बाद बाहर कर दिया गया. दूसरे मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज फ्लॉप हुए. रोहित ने शुन्य तो कोहली ने 11 रन बनाकर आउट हुए. टीम की ओर से यशस्वी-गिल और पंत ने ही 30 रन के आस का स्कोर कर सके. गेंदबाजी में भी भारतीय टीम से वाशिंगटन को छोड़ कोई खास नहीं कर सका. मैच में बुरी हालत के बाद गेंदबाजी कोच (Morne Morkel) शुक्रवार शाम को प्रेस कांफ्रेस कर के सीधे सीधे बल्लेबाजी को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि,
‘मुझे बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कभी भी टकराव पसंद नहीं है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको पहली पारी में रन बनाने की जरूरत होती है. अगर हम दबदबा बनाते हैं तो अच्छा रहता है लेकिन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए हैं. हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप में विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से वे अपनी प्रक्रिया में लगे हैं और वे जानते हैं कि इन चीजों से कैसे निपटना है.
मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) ने बताया अभी जीत सकते है मैच
गेंदबाजी कोच Morne Morkel ने बात करते हुए कहा उनको आशा है दूसरे पारी में बल्लेबाज रन बनायेंगे. उन्होंने कहा कि, उम्मीद है कि हम उन गलतियों को सुधार लेंगे क्योंकि इस समय हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उनके पास इसे सुधारने के लिए काफी अनुभव और जानकारी है. मैं टीम को दूसरी पारी में मजबूती के साथ वापसी करने की उम्मीद कर रहा हूं. मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वे कैसे वापसी करते हैं और इस स्थिति और परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं.
“‘‘हमें विश्वास करना होगा. यह खेल काफी मजेदार है. हमारे खिलाड़ी आक्रामक खिलाड़ी हैं, ऐसे खिलाड़ी हैं जो इन परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. इस मैच से पहले हमारी बातचीत यही थी कि हम इन परिस्थितियों में माहिर हैं, हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों का सामना कैसे करना है. ” उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह मुश्किल काम होगा. लेकिन यह वाकई में प्रेरित करने और जुझारू जज्बा दिखाकर शीर्ष प्रदर्शन करने का मौका है, मैं इसे इसी तरह देखता हूं.”