चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को शुरुआत से ही झटका लगा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत को शुरुआत में सबसे बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है. इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ और भारतीय टीम ने बांग्लादेश के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार जीत हासिल की. इस जीत ने भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल का रास्ता आसान कर दिया. पाकिस्तान के लिए लगातार 2 हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. और ग्रुप ए में भारत के साथ ही न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई किया. अब ग्रुप का आखिरी लीग मुकाबला इन दो टीमों के बीच खेला जाना है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी-रोहित हो सकते बाहर
भारत और न्यूजीलैंड 2 मार्च को आमने-सामने होंगे. वैसे न्यूजीलैंड आइसीसी टूर्नामेंट में हमेशा भारत के लिए मुसीबत ही बना है. इस बार भारतीय टीम पूरे तैयारी और प्लानिंग के साथ उतरेगी. लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम 2 दिन की छुट्टी के बाद रोहित जब मैदान में उतरे तो वह प्रेक्टिस नहीं किया. बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ मैच रोहित को हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई. और वह मैदान छोड़ बहर चले गये थे. ऐसे में प्रेक्टिस में भी नहीं उतरे इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले मर आराम कर सकते है. सेमीफाइनल को देखते हुए रोहित किसी भी प्रकार जोखिम नहीं लेंगे.
मोहम्मद शमी की चोट पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है सूत्रों से पता चला है कि शमी का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल है और क्यास ये भी लग रहे है कि वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है. और अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका लग सकता है. इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वह बाहर बैठ सकते है.
आखिरी लीग मुकाबले में गिल और पंत ओपनर
भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला आखिरी लीग मैच है. इस मैच में जीत हार का कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ने वाला है . इस टीम में बड़ा बदाव दिखने को मिल सकता है. प्रेक्टिस मैच में भारत के लिए जहाँ रोहित नेट में नहीं दिखे वही ऋषभ पंत मैदान पर वापसी कर चुके है. वॉर बेहतरीन बल्लेबाजी की प्रेक्टिस कर रहे है . ऐसे में वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल(कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविन्द्र जडेजा अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव