IND vs NZ, गौतम गंभीर: पिछले 12 साल बाद पहली बार भारतीय टीम के लिए अपने घर में शर्मनाक हार न्यूजीलैंड के हाथो हुई. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच अब अगला अगला मैच वानखेड़े मैदान में खेला जायेगा. इस मैच में भारतीय टीम पर बहुत दबाव होगा क्लीनस्वीप बचाने का. कोच गौतम गंभीर के दौर में ऐसी हार के बाद अब टीम में बड़ा एक्शन लिया जा रहा है.
जूनियर खिलाड़ी से लेकर सीनियर खिलाड़ी भी अब चपेट में आ रही है. भारतीय टीम के नए टीम प्रबंधन ने नया आदेश जारी किया है. बता दें, भारत को पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने तीसरे ही दिन में हरा दिया. अब वानखेड़े में भारतीय टीम सीरीज बचाने उतरेगी.
गौतम गंभीर ने लिया एक्शन रोहित-विराट को भी नहीं छोड़ा
पुणे टेस्ट हारते ही गौतम गंभीर की मैनेजमेंट वाली टीम प्रबंधन ने टीम पर एक्शन लिया है. टीम इंडिया पर नए आदेश के तहत भारत का कोई भी खिलाड़ी आराम नहीं कर सकता है. 1 नवम्बर से शुरू होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के लिए 30 और 31 तारीख को अनिवार्य प्रेक्टिस सेशन रखा गया है. जिसमे किसी भी खिलाड़ी को किसी तरह की छुट नहीं होगी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, “सभी खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन प्रैक्टिस के लिए मौजूद रहने को कहा गया है. सबसे खास बात ये है कि ये दोनों प्रैक्टिस सेशन अनिवार्य हैं. इसका मतलब है कि टीम का कोई भी खिलाड़ी इसे छोड़ नहीं सकता है”
विराट-रोहित के लिए भी अनिवार्य
पहले टीम में ऐसा नही होता था. टीम का सीनियर खिलाड़ी को प्रेक्टिस सेशन से आराम मिल जाता था. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को पहले आराम मिल जाता.
वहीं मुख्य गेंदबाज को आसानी से छुट्टी से मिल जाती थी वर्कलोड मैंनेज के नाम पर आराम कर लेते थे या थोडा बहुत ट्रेनिंग करते थे. अब इस आदेश के बाद गौतम गंभीर से जोड़ के देखा जा रहा है. जसप्रीत बुमराह भी आराम नहीं कर सकते है. वह भी हिस्सा लेंगे.