चैंपियंस ट्रॉफी
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI घोषित, रोहित ने अपने 2 जिगरी खिलाड़ी को किया बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है भारत ने अपने सारे मैच जीत कर फाइनल  मे जगह बनायी है वही न्यूजीलैंड भी इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम बन कर उभरी है. भारतीय टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड हमेशा मुसीबत ही बनी है. न्यूजीलैंड ने भारत को WTC फाइनल में भी हराया है. ऐसे में अब भारतीय टीम के अपने तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ सकती है. वही फाइनल मैच से पहले टीम के लिए बुरी खबर आ रही. भारत के घातक तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके है. ऐसे में अब एक और घातक गेंदबाज को लेकर बाड़ी खबर सामने आ रही है.

फाइनल मैच से पहले चोटिल होकर बाहर हुआ घातक गेंदबाज

रविवार को होने वाले मैच से पहले दोनों टीम दुबई में अभ्यास में जमी हुई है. वही न्यूजीलैंड भी साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. और अब दुबई में है इसी बीच एक खबर आ रही है न्यूजीलैंड टीम का घातक गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो चुके है. मैट हेनरी वही गेंदबाज हैं जिन्होंने लीग मैच में भारत खिलाफ अकेले 5 विकेट लिए थे. यह भारत के लिए खतरा बन सकते है. लेकिन इसी बीच अब बड़ा झटका लग सकता है.

टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘मैट के कंधे में चोट लगी है. वह असहज महसूस कर रहा है. उसका स्कैन कराया गया है. अभी इसकी रिपोर्ट नहीं आई है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह मैच तक फिट हो जाएगा.’

टूर्नामेंट में मचा रखे कोहराम, चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते है बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मैट हेनरी ला शानदार प्रदर्शन रहा है. लेकिन इसी बीच 33 वर्षीय हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान घायल हो गए थे. अब तक 10 विकेट लिए हैं. वे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. ऐसे में उनका चोटिल होना कीवी टीम की उम्मीदों के लिए बड़ा झटका है. हेनरी अपनी टीम के सबसे अनुभवी पेसर हैं. उन्होंने 91 वनडे मैचों में 165 विकेट झटके हैं.