IND vs NZ TEAM INDIA CHANGES

बैंगलोर टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की हार से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की सीरीज बेहद रोमांचक हो गई है। टीम इंडिया को अब डर लगने लगा है कि क्या 2012 के बाद टीम इंडिया पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हार सकती है। पुणे और मुंबई टेस्ट मैच से पहले अब घबराई हुई टीम इंडिया ने इस स्टार आलरांउडर खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है।

पहला टेस्ट हारते ही खौफ में Team India

जिस अंदाज में टीम इंडिया (Team India) को बैंगलोर टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। उससे कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर नंबर 6 के बल्लेबाज केएल राहुल और अनुभवी स्पिनरो पर। जिस अंदाज में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) फेल हुए हैं, उससे अब टीम इंडिया घबरा गई है। जिसके कारण ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की टीम में इंट्री हो गई है।

जो पुणे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 का भी हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा टीम में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब टीम इंडिया 1-0 से पीछे हो गई हैं। जिसके कारण अब पुणे टेस्ट मैच जीतना भारत के लिए बेहद अहम और करो या मरो मुकाबला हो गया है।

बल्लेबाजी में हो सकता है बहुत बड़ा बदलाव

कप्तान रोहित शर्मा अब बल्लेबाजी में भी बड़ा बदलाव करने का मन बना चुके हैं। जिसके कारण विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। वहीं उनकी जगह प्लेइंग 11 में ध्रुव जुरेल को जगह मिल सकती है। पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी होंगे। ऐसे में उनके फिटनेस का टीम खास ध्यान रखेगी।

हालांकि शुभमन गिल की वापसी के बाद टीम से केएल राहुल बाहर हो सकते हैं। जिससे सरफराज खान नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। भारत और न्यूजीलैंड सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC FINAL) की जगह भी हिला सकता है, जिसके कारण वो अब अगले दोनो मुकाबलें में जोरदार अंदाज में खेलेंगे।

बाकी बचे 2 टेस्ट मैच के लिए TEAM INDIA

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

ALSO READ: WTC 2023-2025: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, WTC FINAL खेलना मुश्किल, अब इन 2 टीमों के बीच फाइनल होना तय!