IND vs NZ: शतक तो दूर, बैटिंग करना भी भूल गया ये दिग्गज खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गंभीर के लिए बना बोझ,

Team India: न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने अब मुंबई टेस्ट मैच से पहले टीम में बहुत बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। जिसके कारण ही टीम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पसंदीदा खिलाड़ी को जोड़ा गया है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे के पहले जीत दर्ज करके टीम इंडिया (Team India) में आत्मविश्वास भरना चाहते हैं।

Team India में अब BCCI ने किया बहुत बड़ा बदलाव

बैंगलोर टेस्ट मैच में हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) को उम्मीद थी कि पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) वापसी कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिसके कारण ही अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टीम में बदलाव करने का फैसला किया है। पहले दोनों मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और आकाश दीप (Akash Deep) को खेलने का मौका मिला, लेकिन दोनो ही गेंदबाज कोई खास प्रभाव नहीं डाल सके।

जिसके कारण ही अब बीसीसीआई (BCCI)  ने टीम में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को जोड़ने का प्रयास किया है। हालांकि राणा टीम इंडिया (Team India) के साथ ही ट्रेवल कर रहे थे, क्योंकि उनका नाम रिजर्व खिलाड़ियों में जुड़ा हुआ था। राणा आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेले थे। जहाँ पर उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ काम किया था। ऐसे में उनके टीम से जुड़ने का पूरा श्रेय अब गंभीर को दिया जा रहा है।

प्लेइंग 11 में भी अब किया जा सकता है बड़ा बदलाव

हर्षित राणा के टीम से जुड़ने के बाद अब पूरी तरह से साफ हो गया है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव करना चाहते हैं। इसके अलावा अब रिपोर्ट्स आ रही है कि मुंबई की पिच पर पहले 3 दिन स्पिन देखने को नहीं मिलेगी। जिसके कारण कप्तान और हेड कोच 3 तेज गेंदबाजो को प्लेइंग 11 में मौका देना चाहते हैं। जिसके कारण अब फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि स्टार आलरांउडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं।

यहाँ पर देखें BCCI की मुंबई टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा।

ALSO READ:4 4 4 4 4 4 4 4 6 6 4 4 4….. 34 चौके और 2 छक्के कोहली का दिखा रौद्र रूप मात्र इतने गेंदों में जड़ा तिहरा शतक, गेंदबाजों में खौफ