IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो जायेगी. इस सीरीज के पहले मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जायेया. दूसरा टेस्ट मैच में पुणे के मैदान में 24-28 अक्टूबर को होगा. वही तीसरा टेस्ट मैच वानखेड़े में 1-5 नवम्बर के बीच खेली जायेगी. पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. मैदान पर खिलाड़ी प्रेक्टिस करते भी दिख रहे है. लेकिन अब अचानक से पहले टेस्ट में एक खबर आई है. जिससे फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
IND vs NZ में पांच दिन में एक दिन भी नही हो पायेगा मैच?
न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु से बुरी खबर आ रही है. जिसमे पहले टेस्ट मैच बारिश का साया छाया हुआ है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार पहले टेस्ट में बारिश खेल का मजा बिगाड़ सकती है. मंगलवार को बेंगलुरु में बारिश के कारण टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया गया. अब अगले 5 दिन का मौसम भी खेल में विलेन बनने वाली. मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 16 से 18 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. IND vs NZ टेस्ट सीरीज में 5 दिन बारिश का अनुमान है. जिसमे 4 दिन तो भरी बारिश की संभावना दिख रही है. ऐसे में 5 दिन के खेल हो पायेगा या नहीं कहा नहीं जा सकता. बारिश की वजह से खेल बाधित हो सकता है.
भारतीय टीम ने की प्रेक्टिस
भारतीय टीम ने 14 अक्टूबर को मैदान पर जमकर पसीना बहाया. और प्रेक्टिस में लगे रहे है. प्रेक्टिस स्क्वाड में रिजर्व खिलाड़ी भी मौजूदा रहे. सीनियर खिलाड़ी ने टिप्स भी दी. बता दें, इससे पहले कानपुर में बारिश की वजह से लगभग 3 दिन का खेल रद्द हुआ था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप