IND vs NZ: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच सीरीज खेलने के बाद जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी आराम फरमा रहे हैं तो वहीं भारत का अगले महीने क्रिकेट का शेड्यूल काफी ज्यादा टाइट होने वाला है। एशिया कप के बाद भारत को वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी देश के साथ एक के बाद एक सीरीज खेलनी है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी इस बीच भारत का दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज से पहले ही बीसीसीआई की खेमे से खबर सामने आ रही है रोहित और गिल भारतीय टीम के कप्तान नहीं बल्कि उनकी जगह यह खिलाड़ी कप्तानी पद का कार्यभार संभालता हुआ दिखाई देगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर होंगे टीम के कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल यानी की 2026 में खेली जाएगी। जिस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को होगा जबकि आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। हालांकि सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम के कप्तानी पर मैं बड़ा बदलाव करते हुए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस को वनडे फॉर्मेट में मीडिया की कप्तानी पद देने का मन बना रही है। दरअसल श्रेयस के पास वनडे फॉर्मेट में काफी शानदार आंकड़े भी मौजूद है। तो वही हार्दिक पांड्या को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
कीवी टीम के खिलाफ दो धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। जिसमें पहला नाम भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक लगा चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का निकाल के सामने आ रहा है तो वहीं दूसरा नाम मोहम्मद शमी है। बीसीसीआई ने ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दे दी है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में अपनी वापसी कर सकते हैं। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी की वापसी भी होती हुई दिखाई दे रही है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे मुकाबला – रविवार, 11 जनवरी 2026 वडोदरा
दूसरा वनडे मुकाबला – बुधवार, 14 जनवरी 2026 राजकोट
तीसरा वनडे मुकाबला- रविवार, 18 जनवरी 2026 इंदौर
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, रियान पराग, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।