IND vs NZ RISHABH PANT SARFARAZ

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने पहली पारी में 46 रन बनाए, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने 402 रन बनाए. इसके बाद जब भारतीय टीम दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य दिया है.

आज इस टेस्ट मैच (IND vs NZ) के चौथे दिन का खेल खेला गया. इस दौरान ऋषभ पंत ने 99 रनों की पारी खेली, तो वहीं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 150 रनों की पारी खेली. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी. आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

IND vs NZ: आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड

1.भारत (IND vs NZ) के लिए एक ही टेस्ट में डक और 150 से ज्यादा का स्कोर

0 और 163* – माधव आप्टे बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1953
152 और 0 – नयन मोंगिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 1996
0 और 150 – सरफराज खान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

2. भारत (IND vs NZ) के लिए टेस्ट में 90 से 99 रन के अंदर आउट होने वाले सबसे ज्यादा बल्लेबाज

10 – सचिन तेंदुलकर
9- राहुल द्रविड़
7-ऋषभ पंत
5 – सुनील गावस्कर
5 – एमएस धोनी
5 – वीरेंद्र सहवाग

3. टेस्ट की तीसरी पारी में ऋषभ पंत की आखिरी पांच पारियां

100*(139) बनाम साउथ अफ्रीका, केप टाउन, 2022
50(31) बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु, 2022
57(86) बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2022
109(128) बनाम BAN, चेन्नई, 2024
99(104) बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

4. टेस्ट में 99 रन पर आउट होने वाले विकेटकीपर

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) बनाम श्रीलंका, नेपियर, 2005
एमएस धोनी (IND) बनाम इंग्लैंड, नागपुर, 2012
जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2017
ऋषभ पंत (IND) बनाम NZ, बेंगलुरु, 2024

5.टेस्ट में भारत के विकेटकीपरों में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

39 – एमएस धोनी (144 पारी)
18 – फारुख इंजीनियर (87 पारी)
18 – ऋषभ पंत (62 पारी)
14 – सैयद किरमानी (124 पारी)

6.भारत के लिए 450 से अधिक टेस्ट पारी में सर्वाधिक रन-रेट

4.64 – 462 (99.3 ओवर) बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024
4.61 – 482 (4.61 ओवर) बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1990
4.58 – 495 (108 ओवर) बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई डब्ल्यूएस, 2013
4.52 – 474 (104.5 ओवर) बनाम एएफजी, बेंगलुरु, 2018
4.50 – 600 (133.1 ओवर) बनाम एसएल, गाले, 2017

7. भारत के लिए टेस्ट में पहली से दूसरी पारी के स्कोर में सबसे ज्यादा सुधार

486 – 171 और 657/7घोषित बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2001
422 – 83 और 505/3घोषित बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999
416 – 46 और 462 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024
375 – 88 और 463/5घोषित बनाम न्यूजीलैंड, ब्रेबोर्न, 1965
346 – 164 और 510 बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 1967

ALSO READ: IND vs NZ: चौथे दिन मैच खत्म होते रोहित-अंपायर में हुई भिड़ंत, कोहली भी विवाद में कूदे, अंपायर के फैसले से भारत की हार निश्चित