VIRAT KOHLI ROHIT SHARMA STATS IND VS NZ

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टेस्ट मैच का आज तीसरे दिन का खेल खेला गया. इस टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से बारिश की वजह से वाशआउट हुआ था, उसके बाद दूसरे दिन टॉस हुआ और भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 रनों पर आलआउट हुई. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने 402 रन बनाए, जिसके वजह से उन्हें 356 रनों की लीड हासिल हुई.

इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 231 रन बना लिया है.

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरे दिन बने ये रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, इस मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़े. आइए नजर डालते हैं तीसरे दिन (IND vs NZ) बनने वाले कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.विराट कोहली ने आज 9000 रन पुरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने ये कारनामा 197 पारियों में किया. इससे पहले 3 भारतीय बल्लेबाज ये कारनामा कर चुके हैं, लेकिन विराट कोहली को ये कारनामा करने में सबसे ज्यादा पारियां लगीं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा 9000 रनों तक पहुंचने में सबसे ज्यादा है.

2.आज भारतीय बल्लेबाजों ने 5 छक्के लगाए, इसी के साथ टीम इंडिया ने एक कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.

3.रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली और सरफराज खान के बीच तीसरे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई है, इससे पहले तीसरे विकेट के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी शतकीय साझेदारी 2014 में ऑकलैंड में शिखर धवन धवन और विराट कोहली के बीच हुई थी, जो 126 रनों की ही थी.

4. 1 से ज्यादा छक्के लगाने के बाद सबसे बड़ी टेस्ट पारी

30: बेन स्टोक्स
25: एडम गिलक्रिस्ट
23: टिम साउदी*
23: ब्रेंडन मैकुलम
22: क्रिस केर्न्स
21: रोहित शर्मा
21: वीरेंद्र सहवाग

5.भारतीय सरजमीं पर 8वें विकेट के लिए भारत (IND vs NZ) के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी

131* – रवीन्द्र/साउदी, 2024*
124 – बॉयस/रिचर्ड्स, 1974
112 – इमरान/वसीम, 1987
108 – डॉसन/रशीद,2016
102 – रूट/रॉबिन्सन,2024

6.टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

131 – बेन स्टोक्स
107 – ब्रेंडन मैकुलम
100 – एडम गिलक्रिस्ट
98 – क्रिस गेल
97 – जैक्स कैलिस
93 – टिम साउदी*
91 – वीरेंद्र सहवाग

7.भारत के खिलाफ भारत (IND vs NZ) में सबसे ज्यादा लीड हासिल करने वाली टीम

418 – साउथ अफ्रीका अहमदाबाद 2008 में
380 – इंग्लैंड चेन्नई में, 1985
356 – न्यूजीलैंड बेंगलुरु में,2024*
334 – श्रीलंका अहमदाबाद, 2009 में
333 – ऑस्ट्रेलिया दिल्ली में, 1959
321 – साउथ अफ्रीका बेंगलुरु में, 2000

8.बतौर ओपनर सभी फ़ॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स

19298 – जयसूर्या (563 पारियों में)
18867 – गेल (506)
18744 – वार्नर (462)
16950 – जी स्मिथ (421)
16120 – हेन्स (438)
16119 – सहवाग (400)
15335 – सचिन (342)
15214 – रोहित (360)*
15210 – तमीम (451)

9.रोहित शर्मा ने आज बेंगलुरु में अपने 750 रन पुरे किए, इससे पहले किसी वेन्यु पर हिटमैन के सबसे अधिक रन

बेंगलुरु में 749 रन*
कोलकाता में 748 रन
कोलंबो में 730
713 रन मीरपुर
विजाग में 703
एससीजी पर 631
अहमदाबाद में 624
दुबई में 550 रु
नागपुर में 507
एमसीजी पर 505 रन

10.भारत के लिए सभी फ़ॉर्मेट मिलाकर अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 बल्लेबाजों के बीच बनाए गये सबसे ज्यादा रन

12400 – गांगुली/सचिन
11037 – द्रविड़/सचिन
7629 – रोहित/कोहली*
7626 – सौरव गांगुली/आर द्रविड़
7199 – गंभीर/सहवाग
6984 – रोहित/धवन

11.रॉस टेलर ने 2012 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में 113 रनों की पारी खेली थी, उसके बाद अब रचिन रविंद्र ने आज 134 रनों की पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

12. न्यूजीलैंड की टीम ने आज 356 रनों की बढ़त हासिल की है, ये भारत में कीवी टीम द्वारा पहला मौका है, जब उन्होंने टीम इंडिया को 300 या उससे अधिक रनों का लीड दिया हो.

ALSO READ: IND vs NZ: तीसरे दिन रोहित से ये हो गई भारी चूक! पहले सेशन में वापसी के बाद भी हार के कगार पर पहुंची टीम इंडिया