IND vs IRE, TOSS: रोहित ने टॉस जीतते सबको चौकाया, यशस्वी को किया बाहर, स्पिनर को नहीं दिया मौका, ये खिलाड़ी होगा ओपनर

IND vs IRE: आज भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच टी20 विश्वकप का पहला मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया. भारत इस मैच से टी20 विश्वकप का आगाज करेगा. कोच और कप्तान का यह अंतिम विश्वकप भी होगा इसलिए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली है. टॉस के वक्त दोनों देश के कप्तान रोहित शर्मा, और आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग मैदान में टॉस के लिए आये और रोहित शर्मा ने टॉस जीता. और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए हर कोई भारत की प्लेइंग XI देखना चाहता है. IND vs IRE का यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है.

IND vs IRE में रोहित ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी दिए ये बयान

रोहित शर्मा ने अपने पहले  मुकाबले में टॉस जीता और गेंदबाजी का चुनाव किया . जिसके बाद उन्होंने अपना बयान भी दिया. बता दें प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव किया गया है. बाये हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं दिया गया है. अब देखना होगा विराट कोली और रोहित ओपनिंग करते है या कोई और खिलाड़ी. उन्होंने टॉस जीत कर कहा कि,

“हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं. तैयारियां ठीक हो गई हैं. इन नई परिस्थितियों में अपने आप को संभालते रहे हैं। चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन हम सभी पेशेवर हैं। हम एक जैसी पिच पर खेले और ये भी जानते हैं कि क्या उम्मीद की जाये इस पिच पर। मैं जानता हूं कि यह हमारी आदत से थोड़ा अलग होगा। लेकिन खेल यही है. परिस्थितियों के बारे में ज्यादा निश्चित नहीं हूं, इसलिए सोचा कि लक्ष्य सामने रखना अच्छा रहेगा।’ जो लोग नहीं खेक्ल रहे है हैं उनमें कुलदीप, संजू, जयसवाल और एक अन्य शामिल हैं।

रोहित इन ने IND vs IRE में 11 खिलाड़ी को दिया मौका

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

आयरलैंड की प्लेइंग XI

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP 2024 PRIZE MONEY: ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल, हर मैच जीतने पर टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये