IND vs IRE

IND vs IRE, STATS:  ICC T20 WORLD CUP 2024 में भारतीय टीम ने जीत से आगाज किया है. यह मैच न्यूयॉर्क के काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम का मुकाबला आज आयरलैंड (IND vs IRE) से हुआ. रोहित ने टॉस जीता गेंदबाजी चुनी. इसके गेंदबाजो का कहर टूटा और आयरलैंड को 96 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछ करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से रोहित और पंत ने जबरदस्त बल्लेबाजी के बाद भारत को 8 विकेट से जबरदस्त जीत मिली. वही जसप्रीत बुमराह को इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए  मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में भारत की बम्पर जीत (IND vs IRE) के बाद कई सारे रिकार्ड्स बने और टूटे. एक नजर में देखे इस मैच के स्टेट्स..

IND vs IRE में बम्पर जीत के बाद बने 6 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

भारतीय क्रिकेट टीम के जीत बाद इस मैच (IND vs IRE) में कई स्टेट्स और रिकार्ड्स बने. विराट कोहली और रोहित के नाम भी रिकॉर्ड दर्ज हुए.

1.T20I में भारत के लिए कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत

  • 43 रोहित शर्मा
  • 43 एमएस धोनी
  • 32 विराट कोहली भारत के खिलाफ आयरलैंड की इतने ही टी20 मैचों में आठ हार

2.किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारत की लगातार सबसे बड़ी जीत (टी20ई)

  • 8 बनाम बांग्लादेश (2009-18)
  • 8 बनाम आयरलैंड (2009-24)*
  • 7 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013-17)
  • 7 बनाम श्रीलंका (2016-17)
  • 7 बनाम वेस्टइंडीज (2018-19)

3.टी-20 में भारत ने सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की

  • 81 बनाम स्को दुबई 2021
  • 64 बनाम बैन हांग्जो 2023
  • 59 बनाम यूएई मीरपुर 2016
  • 46 बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क 2024*
  • 41 बनाम ज़िम हरारे 2016

4.T20 WC मैच में भारतीय सीमरों द्वारा सर्वाधिक विकेट

  • 9 बनाम पाक जोहान्सबर्ग 2007
  • 8 बनाम पाक मेलबर्न 2022
  • 8 बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क 2024

5.T20 WC मैच में भारतीय सीमरों द्वारा सर्वाधिक विकेट

  • 9 बनाम पाक जोहान्सबर्ग 2007
  • 8 बनाम पाक मेलबर्न 2022
  • 8 बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क 2024

6.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में 4000+ रन

  • विराट कोहली – टेस्ट में 8848, वनडे में 13848 और टी20I में 4038
  • रोहित शर्मा- टेस्ट में 4137, वनडे में 10709 और टी20I में 4001*

ALSO READ:टी20 विश्वकप में कौन बनाएगा टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा रन, Steve Smith ने लिया इस भारतीय खिलाड़ी का नाम

Rohit Sharma: ‘मैं उनको जाते हुए नहीं देख पाऊंगा’, राहुल द्रविड़ के लिए भावुक हुए रोहित, 4 स्पिनर में किसे मिलेगा मौका खुद किया खुलासा

ICC T20 World Cup 2024, USA vs CAN, STATS: टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी अमेरिका