Hardik Pandya: आईपीएल खत्म होते भारतीय टीम अब टी20 विश्वकप के लिए आगाज हो चुका है. आईपीएल की हार भुलाकर अब टी20 विश्वकप के लिए अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार है इसमें एक खिलाड़ी का नाम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) है जिन्होंने टी20 विश्वकप ममे जबरदस्त प्रदर्शन कर के आगाज किया है. पत्नी से तलाक के खबरों के बीच हार्दिक पांड्या ने अपने दम इस मैच में 3 विकेट झटके. उन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए. गेंदबाजी में ऐसे प्रदर्शन के बाद आयरलैंड की टीम महज 96 रन पर ऑलआउट हो गयी. हालाँकि हार्दिक पांड्या की आखिरी ओवर में 14 रन पड़े और 4 ओवर में 27 रन दिया .
Hardik Pandya ने चटके 3 विकेट, फैंस ने जमकर की तारिफ
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. शुरू से ही भारतीय गेंदबाजी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. और अर्शदीप ने शुरुआती विकेट चटकाए. वही हारिक पांड्या (Hardik Pandya) को मौका मिला और गेंदबाजी की. जहां आईपीएल में वह बल्ले और गेंद से फ्लॉप रहे. वही भारतीय टीम के लिए 3 विकेट लेकर चमक गये है. इस तरह आयरलैंड की टीम ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी और 96 रन पर ऑलआउट हो गयी.
फैंस ने बरसाए मिम्स
भारतीय टीम इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर गेंदबाजो की जमकर तारीफ की. अर्शदीप, हार्दिक (Hardik Pandya), बुमराह, ने जबरदस्त गेंदबाजी की आयरलैंड को 100 रन के अंदर सिमट दिया
Kung Fu Pandya 🥵🔥#INDvsIRE pic.twitter.com/qbzGKgDctS
— Phunsuk Wangdu (@Phunsukwangduji) June 5, 2024
Hardik Pandya on national duty. 🔥 pic.twitter.com/Qy3gWUyVpy
— ADITYA 🇮🇳 (@troller_Adi18) June 5, 2024
😂#INDvsIRE pic.twitter.com/bPmfaciTuf
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) June 5, 2024
Arshdeep Singh giving flashbacks of 2022 and spoilers for June 9 to Babar & Rizwan.#INDvsIRE pic.twitter.com/rv38NJGpI9
— Johns (@JohnyBravo183) June 5, 2024