IND vs ENG: भारत बना इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है. जो 7 जनवरी तक मैच का आखिरी दिन खेलेगा. भारतीय टीम के लिए यह टी20 सीरीज आसान नहीं होने वाला है. इंग्लैंड ने टी20 के धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है. भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 ईडन गार्डन के मैदान में खेला जायेगा.
IND vs ENG का दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को दूसरा टी20 मुकाबला, 28 जनवरी, 31 जनवरी और आखिरी टी20 मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाना है. इंग्लैंड टीम टी20 विश्वकप 2024 के सेमीफाइनल में भारत से भीड़ चुके है और भारत ने उन्हें हराया भी.
IND vs ENG सीरीज में यशस्वी-ईशान ओपनर
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) में कुछ अनुभवी खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर जो भारत के लिए टी20 और टेस्ट खेलते है यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है. वह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 खेले थे जहाँ भारत को जीत मिली थी अब इंग्लैंड के खिलाफ उनको बतौर ओपनर उतारा जा सकता है. ईशान किशन ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवम्बर 2023 में खेला था.
इसके बाद ईशान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मानसिक थकान होने का हवाला दिया और सीरीज से अपना नाम वापस ले लिए. इसके बाद उनको मौका नहीं दिया गया पूरे एक साल बाद वह भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर सकते घरेलु क्रिकेट में जमकर रन बना रहे है.
पंत की वापसी, इन खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ENG) में अब ऋषभ पंत की वापसी देखने को मिल सकती है. पंत अभी टेस्ट सीरीज में खेल रहे है इसके बाद कुछ दिन के आराम एक बाद इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर सकते है टी20 सीरीज में. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 में शिवम दुबे के साथ कुछ इंजरी होने की वजह से वह बाहर हो गए थे लेकिन अब उनकी वापसी तय हो चुकी है. गेंदबाजी में अर्शदीप का साथ देने के लिए खलील अहमद और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए संभावित भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, खलील अहमद, हर्षित राणा, वरुण चकवर्ती