IND vs ENG: भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2024 के बाद से दो टीम में बंट चुकी है जो कुछ टेस्ट क्रिकेट तो कुछ टी20 ही खेलते नजर आ रहे है. जहाँ टी20 विश्वकप के बाद से रोहित, विराट, जडेजा जैसे बल्लेबाज संन्यास ले चुके है. जिसके बाद युवा खिलाड़ियों की टी20 स्क्वाड में भरमार लग गयी है. भारतीय टीम का टेस्ट स्क्वाड और टी20 स्क्वाड बदल चुका है.
टी20 टीम के परमानेंट कप्तान सूर्यकुमार यादव बन चुके है. अभी चल रहे टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) से एक बार फिर टी20 सीरीज में भिड़ंत होगी. इस सीरीज के शुरू होने में महज एक महीने का समय बचा हुआ है.
IND vs ENG सीरीज मे यशस्वी-नितीश रेड्डी को मौका, ऋतुराज नए ओपनर
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी. भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के लिए तीनो फ़ॉर्मेट खेलते है. इस सीरीज में भारतीय टी20 टीम में यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है. वही ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनर करते नजर आ सकते है ऋतुराज की लम्बे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
वही तिलक वर्मा ने भी अब टी20 स्क्वाड में अपनी जगह पक्का कर चुके है. IND vs ENG के इस सीरीज में चोटिल रियान पराग भी वापसी कर सकते है. जो चोट की वजह से बाहर हो गए थे. वही टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे नितीश कुमार रेड्डी की वापसी हो सकती है. नितीश रेड्डी अब भारत के हर फ़ॉर्मेट के ऑलराउंडर खिलाड़ी बन चुके है जो टेस्ट टी20 का हिस्सा हो सकते है. वही हार्दिक पांड्या वाइट बॉल फ़ॉर्मेट ही खेलते है.
IND vs ENG सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ी के साथ दिग्गज खिलाड़ी भी वापसी कर सकते है. हाल ही टी20 स्क्वाड में डेब्यू करने वाले रमनद दीप सिंह को इस सीरीज में टी20 स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने डेब्यू में पहले ही गेंद पर छक्का लगया था. वही उनके साथ ही गेंदबाजी डिपार्टमेंट में खलील अहद की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है. मयंक यादव जो चोट की वजह साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाहर हो गये थे अब इस सीरीज में वापसी कर सकते है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए संभावित 17 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन(विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, खलील अहमद, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई