IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच का शुरू होने में महज गिनती के 20 से ज्यादा दिन बचे है. भारतीय टीम 8 जनवरी को स्वदेश लौटेगी और भारतीय टीम के लिए एक अहम सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टी20 विश्वकप के बाद रोहित के संन्यास लेते सूर्या की कप्तानी में लगातार जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट मैच की सीरीज खत्म होते ही भारत स्वदेश वापस लौटेगी. टेस्ट सीरीज के कई खिलाड़ी की लंबे समय बाद IND vs ENG की टी20 में वापस खेलते दिखने वाले है.
यशस्वी-गिल-पंत की वापसी
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टेस्ट और टी20 खेलते है. पिछले कुछ सीरीज में उनको आराम दिया गया क्योकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेनी के लिए लंबे टूर पर इन खिलाड़ियों को जा था लेकिन अब टेस्ट सीरीज खत्म हों के बाद कुछ दिन आराम के बाद भारतीय टी20 में वापसी कर सकते है. यह्सस्वी एक बार फिर IND vs ENG टी20 में ओपनिंग करते दिख सकते है.
वही शुभमन गिल भी अंतिम टी20 श्रीलंका के खिलाफ खेले थे अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. संजू सैमसन ने टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है इसलिए संजू के साथ ऋषभ पंत भी विकेटकीपिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किये जा सकते है.
पांड्या उपकप्तान, इन खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है. भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी मुश्किल है अभी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी फिट रहना है ऐसे में गेंदबाजी को लीड एक बार अर्शदीप सिंह करेंगे. साथ में मयंक यादव जिनको बांग्लादेश सीरीज के बाद चोट की वजह से बाहर हुए वह भारतीय टीम में वापसी करते दिख सकते है. वही स्पिन गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 3 साल बाद शानदार वापसी की है. उनका खेलना तय है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल , यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मयंक यादव, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती,