Mohammed Shami Team India SKY
IND vs ENG: मोहम्मद शमी को क्यों नही मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई अंदर की बात

Mohammed Shami: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मोहम्मद शमी को मौका नही दिया उन्होंने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के साथ जाने का फैसला किया था. अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि आखिर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पहले टी20 में क्यों मौका नही मिला.

भारतीय टीम के कप्तान ने मोहम्मद शमी को अंतिम समय पर प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला किया, क्योंकि मैच से पहले माना जा रहा था कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आयेंगे, लेकिन मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 का हिस्सा नही थे. अब सूर्यकुमार यादव ने इस वजह का खुलासा किया है.

सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों नही मिला Mohammed Shami को मौका

भारतीय टीम पहले टी20 में 3 स्पिनर्स और 1 तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी थी. भारतीय टीम ने अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती के साथ मैदान पर उतरी थी, तो वहीं तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ सिर्फ 1 तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया था.

पहले मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका न देने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि

“तीन स्पिनरों को चुनने पर हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते थे, हमने साउथ अफ्रीका में खेलते समय भी यही किया था. हार्दिक ने नई गेंद से गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली, इसलिए मेरे पास उस अतिरिक्त स्पिनर को खेलने के लिए थोड़ी सहूलियत थी और वे तीनों शानदार काम कर रहे हैं.”

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि

“अर्शदीप अनुभव के साथ बहुत कुछ सीख रहा है. वो मैच के दौरान अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहा है, वह जानता था कि वह आज नई गेंद से गेंदबाजी करने वाला एकमात्र गेंदबाज है. हालांकि फिर हार्दिक ने जिम्मेदारी ली और वह नियमित रूप से गेंदबाजी में कमाल कर रहा है. गौती भाई ने बहुत स्वतंत्रता दी है. हमने 2024 टी20 विश्व कप में जो खेला था, उससे थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं, हमारे पास अपनी योजनाए हैं, हम उसी तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं और जिस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं, उससे बहुत खुश हैं.”

कब होगी Mohammed Shami की टीम इंडिया में वापसी?

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे, इस दौरान मोहम्मद शमी ने शुरुआती 3 मैच छोड़ने के बाद भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. हालांकि चोटिल होने के बावजूद मोहम्मद शमी ने देश के लिए फाइनल खेला, लेकिन फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा.

मोहम्मद शमी तभी से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि अब मोहम्मद शमी ने चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर ली है, लेकिन अभी तक टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नही बना सके हैं. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की पारी खेलने के बाद मोहम्मद शमी के न खेलने पर कहा कि

 “ये टीम मैनेजमेंट का फैसला है, उन्होंने परिस्थितियों को देखते हुए बेहतर विकल्प चुना होगा.”

ALSO READ: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों से बॉर्डर-गावस्कर के 8 खिलाड़ी की छुट्टी, भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी के नाम फाइनल