Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS ENG: ध्रुव जुरेल या एन जगदीशन? 5वें टेस्ट मैच में किसे प्लेइंग 11 में मौका देंगे कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर

IND vs ENG Dhruv Jurel and N jagdeeshan
IND VS ENG: ध्रुव जुरेल या एन जगदीशन? 5वें टेस्ट मैच में किसे प्लेइंग 11 में मौका देंगे कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच चुकी है। इस सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और केवल एक मुकाबला ही बाकी है। हालांकि आखिरी मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) जोरों-शोरों से अपनी तैयारी में लगी हुई है।

IND VS ENG आखिरी टेस्ट से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन इस भी सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरी मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल, एन जगदीशन और ध्रुव जुरेल में से किसको मौका देंगे।

IND VS ENG कप्तान और कोच लेंगे बड़ा फैसला

चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत पहले ही 5वें टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह ध्रुव जरेल को विकेट कीपिंग करने का मौका दिया गया था, लेकिन पांचवें टेस्ट मुकाबले के लिए एन जगदीशन को बुलावा भेजा गया है।

उन्होंने टीम में शामिल होने का मौका मिला है, लेकिन इस बीच पांचवें टेस्ट मुकाबले से पहले टीम के हेड कोच और कप्तान शुभमन गिल को ध्रुव जुरेल और एन जगदीश में से किसी एक खिलाड़ी को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

ध्रुव जुरेल ने नही खलने दी थी ऋषभ पंत की कमी

मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट ( मुकाबले के दौरान जब ऋषभ पंत चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे, तो उनकी जगह विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी गिल ने जुरैल को सौंप थी। हालांकि जुरेल ने इस दौरान शानदार विकेटकीपिंग की, लेकिन अब पांचवी टेस्ट मुकाबले में यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि गिल आखिरकार किसको मौका देते हैं।

जुरेल चौथे टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। लेकिन उन्होंने इसके बावजूद भी शानदार विकेटकीपिंग की तो क्या गिल उन्हें इस प्रदर्शन के नाम के तौर पर पांचवें टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे या फिर नहीं यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

IND vs ENG: जुरेल और एन जगदीशन का प्रदर्शन

जुरेल को अब तक चार टेस्ट मुकाबले में खेलने का मौका मिला है और अब तक उन्होंने इस दौरान 202 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि जुरेल ने 6 कैच भी पकड़े हैं और दो स्टंप आउट भी किए हैं।

वहीं बात अगर जगदीश उनके प्रदर्शन की करें तो भारत के लिए उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है।

जगदीश ने 52 प्रथम श्रेणी मुकाबला खेल कर 3373 रन बनाए हैं और इस दौरान वह 133 कैच पकड़ चुके हैं, तो वहीं जगदीश्वर ने 14 स्टंप आउट भी किए हैं।

Read More : Sri Lanka Tour से कटेगा इंग्लैंड में खेलने वाले 4 खिलाड़ियों का पत्ता, रोहित की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मौका!

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...