Semifinal IND vs ENG rain

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इस मैच के लिए बिलकुल तैयार है, क्योंकि भारतीय टीम को नवंबर 2022 का बदला इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) से लेना है, लेकिन भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच में बारिश खड़ी है.

हालांकि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है, तो टीम इंडिया को इसका फायदा मिलेगा, लेकिन भारतीय टीम इस सेमीफाइनल में इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंद कर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी.

IND vs ENG: बारिश की वजह से कवर ढके हैं

खबर लिखे जाने तक बारिश का प्रकोप गुयाना में जारी था. भारतीय टीम (Team India) इस मैच के लिए तैयार हैं और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच के दौरान फूटबाल खेलते देखा गया, लेकिन हल्की बारिश की वजह से मैदान को पूरी तरह से कवर से ढका गया है.

बारिश रुकते ही भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे ग्राउंड का इंस्पेक्शन अंपायर्स के द्वारा किया जाएगा और सब सही रहा तो थोड़े देर में ही टॉस कर दिया जाएगा.

किसकी मददगार है पिच?

स्टार स्पोर्ट्स के तरफ से अंबाती रायडू और सुनील गावस्कर पिच इंस्पेक्शन के लिए मैदान पर मौजूद थे, जहां भारत के लिटिल मास्टर कहे जाने वाले सुनील गावस्कर ने कहा कि ये पिच वैसी नहीं है जैसी बारबाडोस की थी, पिच में काफी दरार है ऐसे में इस पिच पर गेंदबाजों को पूरा फायदा मिलेगा.

खासकर इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मौका मिलेगा. सुनील गावस्कर की मानें तो जो भी टीम पहले टॉस जीते उसे बल्लेबाजी करनी चाहिए और इस मैदान पर 140 से 150 रन का स्कोर काफी होगा.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम

भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड.

ALSO READ: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया में होंगे 4 बड़े बदलाव, पहली बार टी20 विश्व कप 2024 में अंग्रेजो को नजर आयेंगे ये 4 खिलाड़ी