IND vs ENG: तिलक, ईशान, चहल की एंट्री, सूर्या कप्तान, गंभीर की छुट्टी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs ENG: तिलक, ईशान, चहल की एंट्री, सूर्या कप्तान, गंभीर की छुट्टी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच के लिए इंग्लैंड टीम अगले महीने भारत दौरे पर आएगी. इंग्लैंड टीम की 15 सदस्यीय टीम जो ऐलान हो चुकी है भारत में 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. टी20 विश्वकप जीतने के बाद से गंभीर ने कोचिंग पद संभालते हुए हार्दिक की जगह सूर्या को परमानेंट कप्तान बनाया गया.

IND vs ENG इस सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच को आराम दिया जा सकता है. गंभीर महीने भर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी होंगे. ऐसे में उन्हें टी20 में आराम दिया जा सकता है.

तिलक, ईशान, चहल की एंट्री

भारत इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG) 5 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में तिलक वर्मा का खेलना तय हो चुका है. तिलक वर्मा की टी20 में जगह भी नहीं बनी थी लेकिन अचानक से शिवम् दुबे के बहर होने के बाद उनको स्क्वाड में शामिल किया गया फिर उन्होंने मौका मिलते शानदार पारी खेली. साउथ अफ्रीका में तो बल्ले से दमदार प्रदर्शन किये और बैक टू बैक शतक भी ठोके.

यही नहीं वह सूर्यकुमार यादव की जगह बल्लेबाजी करने लगे. वही इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) ईशान को भी मौका मिल सकता है. ईशान किशन भारतीय टीम क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी करते दिख सकता है. वह विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाई.

सूर्या कप्तान इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

IND vs ENG के इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे वही हार्दिक पांड्या को उपकप्तान की जिम्मेदारी दे सकते है. वही इस सीरीज में ऑलराउंडर की भरमार लगने वाला है. हार्दिक पांड्या के अलावा रमनदीप सिंह को एंट्री ममिल सकती है रमनदीप ने इमर्जिंग एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला और साउथ अफ्रीका में डेब्यू को मौका मिलते ही पहले गेंद पर छक्का जड़ कर अपने नाम की सनसनी  मचाई थी. इसी के साथ शिवम दुबे का खेलना पक्का लग रहा है दुबे अभी घरेलु क्रिकेट में विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला रहे है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 में 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, रवि विश्नोई

ALSO READ:हो गया ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये 4 टीम खेलेगी सेमीफाइनल, विश्व क्रिकेट में मचा तहलका, ऑस्ट्रेलिया समेत ये देश बाहर